हल्द्वानी: चोर-कबाड़ी गठजोड़ का पर्दाफाश, दोनों गिरफ्तार

हल्द्वानी: चोर-कबाड़ी गठजोड़ का पर्दाफाश, दोनों गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने लोहे की कीमती प्लेटें चोरी करने वाले चोर और उन्हें खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की घटना का कुछ घंटों में ही खुलासा कर दिया। उन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। 
 

पुलिस के मुताबिक दीपक चन्द पुत्र तारा चन्द रजवार निवासी शिव मन्दिर गोल्चा कम्पाउण्ड वार्ड नं-14 जवाहरनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि बीती 25 फरवरी की रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी पिकअप संख्या यूके04सीबी5503 से 45 हजार कीमत की 14 लोहे की प्लेटें चोरी कर ली हैं।

इस पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर किशन सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी राजपुरा टनकपुर रोड को रेलवे पटरी खण्डहर बनभूलपुरा से चोरी की 8 प्लेटों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाकी की प्लेटें लाइन नंबर 8 में कबाड़ी को बेच चुका है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर कबाड़ी मोहसिन पुत्र हसीन उर्फ हथौड़ा निवासी गफूरबस्ती को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया चोर किशन पूर्व में भी लूट व स्मैक तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत राठौड़, कांस्टेबल सुनील कुमार, मुनेन्द्र कुमार शामिल रहे।