हल्द्वानीः नगर निगम ने दुकानदारों से वसूले 1.52 करोड़ रुपये
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में नगर निगम की करीब 1138 दुकानें हैं जिससे निगम को टैक्स के रूप में राजस्व प्राप्त होता है। इन दुकानों के जरिए निगम को अभी तक 1.52 करोड़ रुपये का कर प्राप्त हो चुका है। वहीं, दूसरी ओर अभी भी करीब आठ लाख रुपये की बकायेदारी बची हुई है।
वित्तीय वर्ष के तहत नगर निगम लक्ष्य सापेक्ष के मुताबिक, 90 फीसदी दुकानदारों से कर के रूप में 1.52 करोड़ रुपये प्राप्त कर चुका है। वहीं दूसरी ओर, अभी भी सात लाख रुपये की बकायेदारी बची हुई है। इन बकायदारों को मार्च महीने तक की मोहलत दी गई है।
कर अदा नहीं करने पर इन दुकानदारों के खिलाफ निगम प्रशासन दुकानों में तालाबंदी करने की कार्रवाई पूरी करेगा।