अयोध्या: शूटिंग प्रतियोगिता में नंबर वन भारतीय सेना व दूसरे पर रही UP Police

अयोध्या: शूटिंग प्रतियोगिता में नंबर वन भारतीय सेना व दूसरे पर रही UP Police

अयोध्या, अमृत विचार। भवदीय पब्लिक स्कूल के शूटिंग रेंज में आयोजित दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में भारतीय सेना, यूपी पुलिस सीआरपीएफ के जवान अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस श्रृंखला में नंबर वन श्रेणी पर भारतीय सेना, नंबर दो पर यूपी पुलिस और तीसरे पर नम्बर सीआरपीएफ के जवान रहे। 

एसपी सिटी मधुबन सिंह, डॉ राजेश तिवारी सीओ सदर सीओ व सीओ ट्रैफिक प्रमोद यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। विशेष अतिथि कर्नल रईस अहमद गनी  ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर शुभकामनाएं दी। मंडल शूटिंग कोच सनी वर्मा के नेतृत्व में सारे खिलाड़ियों का रिजल्ट एवं पुरस्कार घोषित किया गया। 

इस श्रृंखला में ऑफिसर्स कैटेगरी में एसएसपी मुनिराज जी व महिला पुलिस नीलू शर्मा ने गोल्ड मेडल अर्जित किया। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्रबंधक डॉ अवधेश वर्मा, डॉ रेनू वर्मा एवं विजेंद्र कुमार के द्वारा संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में शिवम यादव, शेर बहादुर यादव, जैनुलाब्दीन खान, शत्रुघन  कुशवाहा, पियूष कुमार सिंह ने योगदान दिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सांसद ने दी सौगात, ढाई करोड़ की लागत से मार्ग निर्माण शुरू