मुरादाबाद : बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से दक्ष बनेंगे शिक्षक
नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क में नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए
By Bhawna
On
मुरादाबाद। निपुण भारत मिशन के संकल्प को पूरा करने के लिए सोमवार से नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क में बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के स्कूलों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों निपुण बनाने के लिए प्रशिक्षण लेने आए शिक्षकों को गणित विषय को बेहतर तरीके से शिक्षण देने के लिए संख्या ज्ञान की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में खंड शिक्षाधिकारी आदि ने शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में गंभीरता दिखाने के लिए कहा। निर्देश दिया कि छात्रों का इन विषयों में ज्ञान बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कहा- उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जल्द किया जाए रिहा