नैनीताल: वाहनों पर विभाग का नाम व स्लोगन लिखने पर चालान
कोर्ट के आदेश पर दो दिनों में 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई
On

नैनीताल, अमृत विचार। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने वाहनों पर नाम,स्लोगन या विभाग का नाम लिखने पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने नैनीताल में बीते दो दिनों में ऐसे 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानकारी देते हुए एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि किसी भी वाहन के आगे या उसकी नंबर प्लेट में कोई भी धार्मिक स्लोगन, कोई नाम या पद नाम लिखना गैर कानूनी है। कोर्ट के आदेश के बाद इन दिनों अभियान चलाकर लोगों से अपील की जा रही कि लोग वाहनों के आगे नंबर प्लेट में नंबर के सिवा कुछ न लिखें। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार व शुक्रवार को लगभग 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया कि अभियान लगातार चलाया जाएगा।