बरेली: राम बारात और शब-ए-बारात एक ही दिन, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
क्षेत्र के संभ्रत नागरीकों के साथ की पीस कमेटी की बैठक
.jpg)
बरेली, अमृत विचार। दुनियाभर में होली के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। आगामी पर्व को शांति पूर्वक मनाया जाए। इसको लेकर पुलिस तैयारियां करने में जुट गई है। पुलिस के लिए इस बार बड़ी चुनौती रहेगी। क्योंकि दो धार्मिक पर्व एक साथ पड़ रहे हैं। सात मार्च को जहां बमनपुरी से रामबारात निकाली जाएगी। उस दिन ही शब-ए बारात का पर्व है। दोनों ही धार्मिक पर्व साथ में पड़ने से पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है।
शहर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर आज थाना किला में सीओ आशीष प्रताप ने दोनों पर्वो को लेकर थाने में क्षेत्र के संभ्रात नागरिको के साथ एक बैठक की। जिसमें सभी से अपील की गई कि आगामी पर्वो को हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग सौहार्द व शांति के साथ मिलकर मनाए। इस दौरान अगर कोई खुराफात करता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें।
वहीं, उन्होंने बमनपुरी के नर्सिह मंदिर से निकलने वाली श्री राम बारात को सात मार्च को होने के कारण कहा कि सही समय से श्री राम बारात को निकाल कर समय से सम्पन्न कराया जाए। साथ ही अगर कोई रंग डलवाने से मना करें तो ऐसे लोगों पर रंग न डाला जाए।
होली व शब-ए-बारात का पर्व साथ में पढ़ रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के संभ्रात नागरीकों के साथ एक बैठक की गई थी। बरेली शहर के लोग अमन पसंद है।दोनों ही धर्म के लोग मिलजुल कर पर्व को शांतिपूर्वक सौहार्द के साथ मनाएगें- राजीव सिंह, थाना प्रभारी किला।
ये भी पढ़ें- बरेली: यूपी सरकार का Budget समावेशी और महिलाओं के लिए कल्याणकारी- सांसद धर्मेंद्र कश्यप