बरेली: एलएलबी, बीबीए, बीसीए की परीक्षाएं अब 2 मार्च से

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 1 मार्च से शुरू हो रहीं एलएलबी, बीबीए, बीसीए व अन्य पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में बदलाव कर दिया है। अब परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज के दीक्षांत समारोह के चलते विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम बदला है। दीक्षांत समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीएएलएलबी, बीबीए, बीसीए व एमएसडब्ल्यू की परीक्षाएं 1 मार्च से निर्धारित की थीं। वहीं 1 मार्च को एसएस कॉलेज शाहजहांपुर में कार्यक्रम है। इसे भी परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है। कार्यक्रम की वजह से परीक्षाएं प्रभावित होतीं, इसकी वजह से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक एलएलबी प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं द्वितीय पाली में 11 से 2 बजे तक 2 से 17 मार्च तक होंगी।
इसी तरह से बीएएलएलबी प्रथम, तृतीय और पंचम, सप्तम व नवम सेमेस्टर की द्वितीय पाली में 2 से 18 मार्च, बीबीए प्रथम व पंचम सेमेस्टर की द्वितीय पाली में और तृतीय सेमेस्टर की तृतीय पाली में दोपहर 3 से 6 बजे तक 2 से 23 मार्च, बीसीए प्रथम व पंचम सेमेस्टर की द्वितीय पाली और तृतीय सेमेस्टर की तृतीय पाली में 2 से 18 मार्च और एमएसडब्ल्यू की द्वितीय पाली में 11 से 23 मार्च तक होंगी। उन्होंने बताया कि छात्र परीक्षा का नया कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: ई-बसों की संख्या पूरी, होली से पहले शहर में चलने की उम्मीद