बरेली: ई-बसों की संख्या पूरी, होली से पहले शहर में चलने की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में ई बसों की संख्या पूरी हो चुकी है। अब होली से पहले नए रूट पर बसों का संचालन की उम्मीद की जा रही है। नई बसों का आरटीओ में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रकिया को अब पूरा किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी के तहत जनवरी 2022 में शहर में ई बसों का संचालन शुरु किया गया था। शहर में 25 ई बसों का संचालन होना था लेकिन शुरु में सिर्फ 10 का संचालन किया गया। पांच और बसें आईं लेकिन शहर में सवारी नहीं मिलने पर ई बसों का दायरा बढ़ाकर देहात में भी संचालन शुरू करा दिया गया। अब दो बार में पांच-पांच नई बसों को शहर में भेज दिया गया है। नई-ईबसों को स्वालेनगर स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन में खड़ा करा दिया गया है। एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि नई बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आरटीओ में पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन पर बेकाबू ऑटो चालक, सिटी मजिस्ट्रेट ने लगाई फटकार

 

 

संबंधित समाचार