रुद्रपुूर: सपा नेता ने खोला पुलिस के खिलाफ मोर्चा, कोतवाली में शुरू किया धरना

रुद्रपुूर: सपा नेता ने खोला पुलिस के खिलाफ मोर्चा, कोतवाली में शुरू किया धरना

रुद्रपुर, अमृत विचार। सपा नेता सतपाल सिंह ठुकराल ने दबंगों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी के खिलाफ कोतवाली परिसर में धरना शुरू कर दिया है। सपा नेता का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में दबंग उस पर कई बार जानलेवा हमला कर चुके हैं। जबकि वह कई बार पुलिस को शिकायती पत्र दे चुके हैं। सपा नेता ने ठोस कार्रवाई न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। 

बुधवार की देर रात से धरने पर बैठे सपा नेता सतपाल सिंह ठुकराल ने बताया कि वह भूरारानी मार्ग पर रेस्टोरेंट चलाकर परिवार का गुजर बसर करता है। बताया कि बीती देर रात वहीं के रहने वाले कुछ दबंगों ने उसके घर पर धावा बोल जान से मारने की नीयत से हमला किया। बचाव में उन्होंने लाईसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर किया तो हमलावर मौके से फरार हो गए। इससे पहले भी उन पर जानलेवा हमला हो चुका है।

वहीं हमले की सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी ने दबंगों को पकड़ने के बाद सांठगांठ कर छोड़ दिया। विगत कुछ दिन पहले भी रेस्टोरेंट में घुसकर तमंचा दिखाकर डराया गया। सपा नेता ने कहा कि पुलिस को कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आगाह किया कि जब तक दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और चौकी पुलिस के कार्मिकों को हटाया नहीं जाता तब तक धरना जारी रहेगा।

ताजा समाचार

पाकिस्‍तान में भी हाहाकार, शेयर बाजार में 8,000 अंक की भारी गिरावट...रोका गया कारोबार 
ट्रंप ने हटाया भारतीयों के भ्रम से पर्दा, कहीं नजर नहीं आ रहे पीएम मोदी: राहुल 
Ayodhya News : चोरी की दो बाइक के साथ सुल्तानपुर के तीन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी: मंदिर में क्यों चोरी हो रहे गहने ? अब एक साथ  पांच महिलाओं के मंगलसूत्र गायब होने पर हंगामा
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में गरजे राहुल गांधी- महागठबंधन बिहार में दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिये करेगा काम
Chitrakoot Fire; खाद्य पदार्थों के गोदाम में आग से करोड़ों का नुकसान, तरह-तरह की हो रही चर्चाएं