हल्द्वानी: प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर दिखाया मकान और हड़प लिए 26 लाख

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपना ही मकान दिखाकर महिला ब्रोकर ने एक विवाहिता से सात लाख रुपये ऐंठे, फिर थोड़ा-थोड़ा कर 26 लाख रुपये हड़प लिए। विवाहिता ने जब अपने रुपये मांगे तो ब्रोकर महिला के भाई ने उसे पीट दिया। अब इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वार्ड 18 रामपुर रोड सरगम सिनेमा हॉल के पास रहने वाली पल्लवी गोयल पत्नी आलोक गोयल ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक मकान की जरूरत थी। वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात गली नंबर चार रामपुर रोड निवासी पूजा जग्गी से हुई। पूजा ने खुद को प्रापर्टी ब्रोकर बताया और कहा कि वह सस्ते दामो में मकान दिला देगी। आरोप है कि पूजा ने 35 लाख रुपये का एक मकान 30 लाख में दिलाने की बात कही। ये मकान पूजा की मां शशि का था, लेकिन पल्लवी से यह बात छिपाई। पांच लाख कम में मकान दिलाने के एवज में पूजा ने सात लाख रुपए एडवांस ले लिए।
भरोसा दिया कि जल्द ही रजिस्ट्री करा दी जाएगी। इसके बाद कभी लॉकडाउन तो कभी कोई ओर बहाना बना कर पूजा पैसे एंठती रही। पल्लवी ने कुल 26 लाख रुपए दे दिए और जब उसे लगा कि उसके साथ धोखा हो रहा है तो वह पैसे लेने पहुंच गई। तब उसे पता लगा कि जिस मकान का सौदा हो रहा था, दरअसल वह मकान तो पूजा की मां शशि का है। यहां पैसे मांगने पर पूजा के भाई समता प्रकाश ने पल्लवी के साथ मारपीट कर दी। पूजा ने धमकी दी कि वह उसे और उसके पति को फर्जी मुकदमे में फंसा देगी। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
इनसेट
अपराधी प्रवत्ति के हैं भाई, बहन और मां
हल्द्वानी : पुलिस को दी तहरीर में पल्लवी ने कहा, पूजा का परिवार आपराधिक किस्म का है और इनके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। पल्लवी ने शशि देवी, पूजा और समता प्रकाश के खिलाफ दर्ज केस, केस नंबर के साथ पुलिस को दिए हैं। आरोप है कि उक्त लोग कई वर्षों से लोगों को झांसा देकर लूटने का कार्य कर रहे हैं।