बरेली: ठंडी चाय देने पर तोड़फोड़, वेंडर और यात्री में मारपीट
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर ठंडी चाय देने पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। दो यात्री वेंडर से भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। युवकों ने स्टॉल के शीशे को तोड़ दिया। हंगामा होने पर साथी वेंडर आ गए और युवकों की पिटाई कर दी। मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आईं। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम दोनों पर पक्षों को थाने ले आई और मेडिकल कराकर शांतिभंग में कार्रवाई की।
निरंजन कैटर्स के स्टॉल पर दो युवक आये और चाय मांगने लगे। इन युवकों को चाय ठंडी लगी तो पैसे देने को लेकर स्टॉल पर मौजूद वेंडर से उलझ गये। दोनों युवक नशे में थे, इसलिए जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। दोनों युवकों ने बताया कि वो जालंधर के रहने वाले हैं, पंजाब जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। जीआरपी निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि ठंडी चाय देने का विवाद मारपीट में बदल गया। जालंधर निवासी बलवीर चंद्र और भूपेंद्र सिंह समेत स्टॉल के वेंडर नईम निवासी थाना सुभाषनगर पर कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: रात में चेकिंग कर अवैध खनन में लगे तीन डंपर पकड़े