बरेली: पांच गोतस्करों पर एनएसए लगाने को डीएम को भेजी फाइल

बरेली: पांच गोतस्करों पर एनएसए लगाने को डीएम को भेजी फाइल

बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने पांच गोतस्करों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर सिफारिश की है। पांचों गोतस्करों पर गोकशी समेत कई अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

दरअसल, जिले में लगातार हो रही गोकशी की घटनाओं की आंच राजधानी लखनऊ तक पहुंची है। जिसमें खाकी से लेकर खादी तक सक्रिय हो गए हैं। जिसको लेकर बरेली पुलिस अब गोतस्करों पर सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस ने अलीगंज क्षेत्र के तीन गोतस्करों और बिशारतगंज क्षेत्र के दो तस्करों का आपराधिक रिकार्ड तैयार कर पांचों की फाइलों को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के पास भेजा है। इन पांचों पर पुलिस ने एनएसए लगाने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि आगामी बैठक में डीएम इन फाइलों पर मुहर लगाएंगे। पुलिस अन्य तस्करों का भी रिकार्ड तैयार कर रही है।

गोतस्करों पर एनएसए लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अलीगंज क्षेत्र के तीन और बिशारतगंज क्षेत्र के दो गोतस्करों की फाइलें डीएम के यहां भेजी गई हैं। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- राजकुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक देहात

ये भी पढ़ें- बरेली: कनेक्शन बंद कराने के नाम पर लाइनमैन ने महिला से 24 हजार ठगे

 

ताजा समाचार

'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक