लखनऊ : रोजगार मेले में 463 युवाओं का हुआ चयन
On
अमृत विचार, लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में मंगलवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के बाद 463 युवाओं का चयन किया है।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कराए गए इस मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया। मेले में 10 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 1070 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए शामिल हुए।
इस मौके पर सेवायोजन के सहायक निदेशक एके प्रजापति, नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी, हिमांशु सिंह और हिमांशु वर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : बिजली कर्मियों के घरों में मीटर लगाने का विरोध शुरू