सुलतानपुर : कक्ष निरीक्षक बने प्रबंधक के दो भाई ड्यूटी करते पकड़े गए

सुलतानपुर : कक्ष निरीक्षक बने प्रबंधक के दो भाई ड्यूटी करते पकड़े गए

अमृत विचार, सुलतानपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र की चल रही बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे प्रबंधक के भाइयों को जिले के नोडल अधिकारी व डिप्टी डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज राकेश कुमार ने पकड़ लिया। मौके पर पुलिस बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने केस दर्ज कराते हुए बोर्ड को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही यहां के केंद्र व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

कुड़वार विकास खण्ड के नेशनल एजूकेशनल इंस्टीट्यूट इंटर कॉलेज अलीगंज मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा चल रही है। यहां पर औचक निरीक्षण करने जिले के बोर्ड परीक्षा नोडल अधिकारी व डिप्टी डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज राकेश कुमार पहुंच गए। कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे दो लोग संदिग्ध लगे तो पूछताछ करने लगे। पता चला कि विद्यालय के प्रबंधक मो आरिफ के भाई मो बिलाल खान व मो गिजाल खान कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी अवैध रूप से कर रहे थे। सूचना पाते ही जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह भी पहुंच गए। डीआईओएस की सूचना मौके पर पुलिस पहुंची। डीआईओएस ने दोनों को पुलिस को सौपते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय दोनों युवको को हिरासत में लेकर थाने ले गए। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

केंद्र व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक हटाए गए 

बोर्ड परीक्षा में परीक्षा के कार्यों में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन न करने के कारण नेशनल एजूकेशनल इंस्टीट्यूट इंटर कालेज अलीगंज की केंद्र व्यवस्थापक नगमा फात्मा को जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने हटा दिया है। उनके स्थान पर परीक्षा कार्य संपन्न कराने के लिए राजकरन प्रधानाध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज भदैंया को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया। साथ ही वाह्य केंद्र व्यवस्थाक संतोष कुमार चौधरी को भी हटाया गया है। उनके स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज महाराजगंज के प्रवक्ता आशीष कुमार तिवारी तत्काल प्रभाव से वाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। डीआईओएस ने बताया कि केंद्र के खिलाफ अन्य कार्यवाही के लिए बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गई है। 

2682 छात्र-छात्राओं ने किया परीक्षा से किनारा 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में मंगलवार को 2682 छात्र-छात्राओं ने किनारा कर लिया। सुबह की पाली में हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि इस परीक्षा में पंजीकृत 31503 में 1967 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इंटर के फल एवं खाद्य सुरक्षा की परीक्षा में 765 में 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में हाईस्कूल के कंप्यूटर की परीक्षा से 95 तो इंटर गृह विज्ञान की परीक्षा से 583 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित पाए गए। 

यह भी पढ़े : अयोध्या : नहीं मिल पाया वेतन, आक्रोशित शिक्षकों और कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: गेहूं क्रय केंद्रों पर बढ़ी सुस्ती, एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को सुधरने की दी चेतावनी 
IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश
Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस
कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा अस्मत, दबाव बनाने पर मारपीट की, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा