छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे ट्रक में लगाई आग

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे ट्रक में लगाई आग

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लौह अयस्क खदान में एक ट्रक में नक्सलियों ने आग लगा दी है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार रात को हुई। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि जिले के आमदई घाटी खदान से लौह अयस्क ले जा रहे एक ट्रक में नक्सलियों ने आग लगा दी। उन्होंने बताया कि जिले के आमदई घाटी क्षेत्र में स्थित लौह अयस्क खदान को एक निजी कंपनी को आवंटित किया गया है। सोमवार रात एक ट्रक लौह अयस्क लेकर वहां से रवाना हुआ था। जब वह ओरछा-नारायणपुर मार्ग पर स्थित बड़गांव गांव के करीब पहुंचा तब वह खराब हो गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक के बड़गांव के करीब रूकने के कुछ देर बाद नक्सलियों का एक समूह वहां पहुंचा और उन्होंने ट्रक में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। शर्मा ने बताया कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद छोटेडोंगर थाना से पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार (19 फरवरी) को नक्सलियों ने मुंडपाल गांव में उसी खदान से लौह अयस्क की ढुलाई में लगे एक ट्रक को रोक दिया था और परिवहन कार्य जारी रखने पर चालक को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की बयानार एरिया कमेटी ने बैनर और पोस्टर भी लगाए थे, जिसमें कहा गया था कि वे ट्रांसपोर्टरों को आमदई घाटी खदान में काम बंद करने की आखिरी चेतावनी दे रहे हैं। नक्सलियों ने जिले में पूर्व में भी लौह अयस्क खदान से संबंधित कार्य में लगे वाहनों में आग लगा दी थी। नक्सलियों ने 18 फरवरी को पड़ोसी कांकेर जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी तीन मशीनों को आग के हवाले कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: ईडी की कार्रवाई जांच का हिस्सा, भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला इसलिए कांग्रेस को हो रहा है दर्द- बीजेपी

ताजा समाचार

शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!
चित्रकूट में चकबंदी लेखपाल निलंबित, एक का रोका गया वेतन: जिलाधिकारी ने कामों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
Good News: मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, CM योगी ने की 'मां की रसोई' का उद्घाटन, गुणवत्ता और स्वच्छता की तरीफ भी की