हरदोई: पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत

बेनीगंज कोतवाली के मानपुर के पास हुआ हादसा

हरदोई: पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत

हरदोई, अमृत विचार। फोटोग्राफी करने वाला युवक रविवार की देर शाम को बेनीगंज से वापस लौट रहा था।इसी बीच रास्ते में मानपुर गांव के पास उसे तेज़ रफ्तार पिकअप ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह ज़ख्मी हो गया।आनन-फानन में उसे सीएचसी से मेडिकल कालेज लाया गया। जहां से उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। उसी बीच उसकी रास्ते में मौत हो गई।

बताया गया है कि बघौली थाने के सुक्खीखेड़ा मजरा बरवा सरसंड निवासी 25 वर्षीय नीरज राठौर पुत्र मनीराम राठौर फोटोग्राफी का काम करता था। रविवार को वह बेनीगंज के रहने वाले अपने साथी से कैमरा ले कर बाइक से वापस लौट रहा था।उसी बीच रास्ते में बेनीगंज कोतवाली के मानपुर के पास तेज़ रफ्तार पिकअप ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे नीरज बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। वहां आस-पड़ोस के लोगों ने नीरज के मोबाइल से उसके घर वालों को हादसे के बारे में बताया। उसके बाद नीरज को सीएचसी ले जाया गया। वहां से मेडिकल कालेज के लिए भेज दिया दिया गया। जहां के डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया।

घर वाले नीरज को लखनऊ ले जा रहे थे।उसी बीच रास्ते में सण्डीला के पास उसकी मौत हो गई। नीरज के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें - Breaking News: बम की सूचना पर लखनऊ में हुई फ्लाइट की Emergency लैंडिंग, खबर देने वाला हैदराबाद में हुआ Arrest