Breaking News: बम की सूचना पर लखनऊ में हुई फ्लाइट की Emergency लैंडिंग, खबर देने वाला हैदराबाद में हुआ Arrest 

Breaking News: बम की सूचना पर लखनऊ में हुई फ्लाइट की Emergency लैंडिंग, खबर देने वाला हैदराबाद में हुआ Arrest 

लखनऊ, अमृत विचार। एक निजी एयरलाइन की दिल्ली से देवघर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर हुई है। ये लैंडिंग फ्लाइट में बम होने की सूचना के चलते की गयी। हालांकि जांच के बाद फ्लाइट को देवघर के लिए रवाना कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बम होने की सूचना देने वाले को पुलिस ने हैदराबाद में अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से देवघर जा रही एक निजी एयरलाइन की फ्लाइट में बम रखा होने की सूचना हैदराबाद से दी गयी। जिसके बाद फ्लाइट को लखनऊ में उतारा गया। यहां बम निरोधक दस्ते ने प्लेन के सभी यात्रियों को उतारकर उनका लगेज भी उतरवा दिया। काफी देर तक जांच करने के बाद फ्लाइट में बम रखा होने की सूचना झूठी निकली। जिसके बाद सभी यात्रियों को प्लेन में वापिस बैठाकर देवघर के लिए फ्लाइट को रवाना कर दिया गया।       

ये भी पढ़ें -बुलंदशहर: डिवाइडर से टकराकर पलटी बेकाबू कार, दो युवकों की मौत, पांच जख्मी