लखनऊ : होली बाद बढ़ेंगी भवन निर्माण सामग्री की कीमतें

लखनऊ : होली बाद बढ़ेंगी भवन निर्माण सामग्री की कीमतें

अमृत विचार, लखनऊ। खपत बढ़ने की वजह से होली बाद भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में इजाफा होने के आसार हैं। चूंकि भवन निर्माण के लिए मार्च, अप्रैल और मई के महीने का मौसम अनुकूल होता है, ऐसे में त्योहार बाद भवन सामग्री की कीमतों में तेज उछाल आने के आसार हैं।

सरिया पहले से ही 66 हजार रुपये टन है। बालू के एक हजार घनफीट की ट्रक का भाव 25,000 रुपये है। मौरंग की कीमत 65,000 रुपये प्रति ट्रक है। वहीं सामान्य सीमेंट की बोरी की कीमत 360 रुपया है।

उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता बताते हैं कि होली बाद कीमतों में उछाल आएगा। लोगों ने भवन निर्माण शुरू कर दिए हैं। इस दौरान भवनों में रखरखाव का काम भी तेजी से आगे बढ़ेगा। बरसात से पहले खासतौर पर रखरखाव का काम बहुत तेजी से होता है। ऐसे में खपत बढ़ने के साथ ही कीमतों में इजाफा होगा। चाहे वह बालू हो मौरंग, गिट्टी हो या फिर सरिया, सभी के दाम बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : जिस अस्पताल में तैनाती, वहीं खुलवा दी निजी लैब

ताजा समाचार