बरेली: दरवाजे के सामने से निकलने पर पीटा, जान से मारने की दी धमकी

बरेली: दरवाजे के सामने से निकलने पर पीटा, जान से मारने की दी धमकी

बरेली, अमृत विचार। दरवाजे के सामने से निकलने पर दबंगों ने युवक व उसके घर की महिलाओं के साथ मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बिथरी पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।बिथरी चैनपुर के गांव भिड़ौलिया निवासी मोहम्मद अहमद खां ने बताया कि 17 फरवरी को बेटा अफजल खां किसी काम से पदारथपुर बाइक से जा रहा था। 

जैसे ही वह नईमुद्दीन उर्फ बन्टू, बिलाल, अजहरुद्दीन व टाइगर के घर के दरवाजे के सामने से निकला। वैसे ही आरोपियों ने उनके बेटे को घेर लिया और मारपीट की। आरोप है कि सैयद खां, नईमुद्दीन उर्फ बन्टू, बिलाल, अजहरुद्दीन व टाइगर के घर की महिलाएं उनके घर में घुस आईं और मारपीट कर तोड़फोड़ की। पथराव भी किया।

ये भी पढे़ं- बरेली: PRV पर तैनात कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती