तिरुवनंतपुरम से मुंबई के लिए एयर इंडिया की नई सेवा शुरू

तिरुवनंतपुरम से मुंबई के लिए एयर इंडिया की नई सेवा शुरू

तिरुवनंतपुरम। एयर इंडिया ने केरल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई के लिए नयी उड़ान सेवा शुरू की है। इस क्षेत्र में यह एयर इंडिया की दूसरी दैनिक सेवा है। इसके तहत फ्लाइट (एआई 657) मुंबई से सुबह 05 बजकर 40 मिनट पर रवाना होती है और सुबह 07 बजकर 55 मिनट पर तिरुवनंतपुरम पहुंचती है। वापसी की उड़ान (एआई 658) तिरुवनंतपुरम से सुबह 08.55 बजे चलकर सुबह 11.15 बजे मुंबई पहुंचती है।

ये भी पढ़ें - नगालैंड चुनाव: भंडारी सीट पर सत्ता-विरोधी लहर का सामना कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एम. किकोन

फ्लाइट में बिजनेस क्लास समेत कुल 122 सीटें होंगी। उड़ान का सुविधाजनक समय विभिन्न घरेलू बिंदुओं और यूरोप, ब्रिटेन , अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया सहित अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए/से कनेक्शन प्रदान करता है। तिरुवनंतपुरम-मुंबई सेक्टर में यह चौथी दैनिक सेवा है। इंडिगो भी इस क्षेत्र में 2 दैनिक सेवाएं संचालित कर रहा है।

ये भी पढ़ें - आपातकालीन मध्यस्थता को बढ़ावा देने और विनियमित करने के लिए कदम उठाए जाएं: न्यायमूर्ति कोहली