लखनऊ: NCC 'C' सर्टिफिकेट की परीक्षा का आयोजन, सशस्त्र बलों की ओर कैडेटों के बढ़ते कदम

लखनऊ: NCC 'C' सर्टिफिकेट की परीक्षा का आयोजन, सशस्त्र बलों की ओर कैडेटों के बढ़ते कदम

अमृत विचार, लखनऊ। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ने रविवार को 10 बटालियन के एनसीसी कैडेटों की 'सी' सर्टिफिकेट राष्ट्रीय व्यापी लिखित परीक्षा का आयोजन किया। लखनऊ एनसीसी ग्रुप की लिखित परीक्षा में 2000 से भी अधिक कैडेटों ने भाग लिया। कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल नरेश चंद्र ने बताया कि यह लिखित परीक्षा लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 11 एनसीसी ग्रुप के लगभग 30000 कैडेटों ने राष्ट्रीय लिखित परीक्षा में भाग लिया। वहीं इस लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर एनसीसी कैडेटों के लिए अग्निवीर के द्वार खुल जाएंगे।

ट्रेनिंग अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन सहाय ने बताया कि ' ए' और ' बी'  ग्रेडिंग से उत्तीर्ण एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से सीधे सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में जा सकेंगे। गर्ल्स कैडेटों के लिए यह बहुत सुनहरा मौका है। ट्रेनिंग अफसर ने आगे बताया कि प्रतिवर्ष 140 एनसीसी कैडेट भारतीय सशस्त्र बलों में अफसर बनते हैं। जिन्हें 9 माह अफसर ट्रेनिंग अकैडमी चेन्नई में गहन सैन्य ट्रेनिंग से गुजरना होता है।

WhatsApp Image 2023-02-19 at 1.13.29 PM

कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल नरेश चंद्र ने बताया कि 'सी' सर्टिफिकेट के कैडेट को 10 दिन का दो कैंप करना अनिवार्य है। जहां उन्हें हथियारों की फायरिंग, हैंडलिंग, मानचित्र अध्ययन, फिजिकल और मानसिक ट्रेनिंग दी जाती है और सामूहिक ड्रिल, हथियारों से ड्रिल, फील्ड क्राप्ट, बैटल क्राप्ट आदि सैन्य विषय सिखाए जाते है, ताकि वह सैन्य सेवा में बेहतरीन सेवा दे सकें।

इस परीक्षा के दौरान सभी बटालियन के कमान अधिकारी, एडम अफसर, कॉलेजों के एनसीसी एसोसिएट अफसर और सेनाओं के प्रशिक्षक उपस्थित थे। कार्यवाहक ग्रुप कमांडर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि परीक्षाएं अच्छे से संपन्न हो गई।

ये भी पढ़ें:-  CM योगी ने किया UP विधानसभा की डिजिटल गैलेरी का उद्घाटन, प्रदेश की संस्कृति की मिलेगी जानकारी

ताजा समाचार

Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में कॉर्डियोपल्मोनरी बॉयपास पर कार्यशाला का आयोजन; विशेषज्ञों ने दी पद्धति की जानकारी, बताए दिल की बीमारी के संकेत
लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम
Earth Day 2025: 'पृथ्वी हमारी माता है और इसका संरक्षण करना हमारा धर्म', क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस, जाने इतिहास, महत्त्व और 2025 थीम 
BHEL: बीएचईएल ने मजबूत राजस्व वृद्धि व रिकॉर्ड ऑर्डर किया हासिल
इकाना स्टेडियम के आसपास कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मंगलवार को होगा आईपीएल मैच
कानपुर में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बोले- लोकतंत्र के साथ चुनाव अनिवार्य है, बार-बार चुनाव होना देश के बड़ी समस्या...