पीलीभीत: रुपए के लेनदेन में पकड़ा और इंस्पेक्टर ने बना दिया बाइक चोर

सुनगढ़ी पुलिस की गंभीरता पर उठे सवाल, दरोगा ने कराई सुलह

पीलीभीत: रुपए के लेनदेन में पकड़ा और इंस्पेक्टर ने बना दिया बाइक चोर

पीलीभीत, अमृत विचार। धोखाधड़ी के बहुचर्चित मामले हो या फिर हल्द्वानी के युवक इब्राहीम की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या का मामला। इस तरह के कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज हुए कई महीने बीत गए। आरोप लगे और सुनगढ़ी पुलिस की कार्रवाई एक कदम आगे नहीं बाद सकी।

अगर रुपए के लेनदेन को लेकर चल रहे दो पक्षों के विवाद में पुलिस अचानक सक्रिय हुई और आरोपी को माधोटांडा थाना क्षेत्र से पकड़ लाई। फिर इंस्पेक्टर लेनदेन के मामले में हिरासत में लिए गए युवक को बाइक चोर बताते रहे और बाद में असम चौकी के पूर्व में लापरवाही के आरोप विवाद में फंस चुके दरोगा ने 17 हजार रूपये में मामले को निपटा दिया। आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान थप्पड़ भी मारा। मामला चर्चा का विषय बना रहा।

घटना शुक्रवार देर शाम की है। बताते है कि एक शिकायती पत्र मिलने के बाद सुनगढ़ी पुलिस पूरनपुर सर्किल क्षेत्र  के एक को हिरासत में लेकर थाने आ गई थी। मामला लेनदेन का बताया जाता रहा। लेकिन पुलिस इस मामले में आरोप है कि बिना लिखा पड़ी करे ही बल प्रयोग तक करती रही।

आरोप है कि सत्ता के एक बड़े नेता के दबाव में सुलह कराने पर जोर दिया गया। फिर। मारपीट तक कर दी गई। इसे लेकर हिरासत में लिए गए युवक के परिजन भी पहुंच गए। उनसे भी अभद्रता की गई। जिसके बाद मामले में सुनगढ़ी पुलिस की डील को लेकर शोर मचा रहा। इंस्पैक्टर और दरोगा के बयान भी आपस में मेल नहीं। खाए तो आरोपों को बल मिल गया। फिलहाल बाद में 17 हजार का लेनदेन कराकर मामला खत्म कराया गया। 

इंस्पेक्टर बोले- बाइक चोरी के मामले में लिया हिरासत में
इस प्रकरण को लेकर जब इंस्पैक्टर सुनगढ़ी राजीव शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि पूरनपुर सर्किल के रुदपुर गांव के युवक को हिरासत में लिया है। उसका बाइक चोरी से जुड़ा मामला है। छानबीन चल रही है। 

दरोगा बोला-  बाइक चोरी का नहीं, निपट गया लेनदेन का विवाद
इसी मामले में जब दरोगा कमलेश सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला बाइक चोरी से जुड़ा नहीं है। बरेली के युवक की ईको युवक चलाता था। इसी में रुपए का मामला था। युवक का भाई का गया था, फिर सुलह हो गई है। कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत : बरात में जा रहे मां-बेटे की डंपर से कुचलकर मौत, एक गंभीर

ताजा समाचार

बदायूं: मस्जिद निर्माण की जांच करने पहुंची पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, FIR
नेपाल के गढ़वा चिसापानी में लखनऊ से जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री और कंडक्टर घायल
क्या आप नीट से छूट दे सकते हैं, अधिकारियों की मांग करना गलत क्यों... स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा दें जवाब
Kanpur सेंट्रल में प्लेटफॉर्म नंबर 9 की स्वचालित सीढ़ी हटेगी, नई बिल्डिंग में बाधक बनी सीढ़ी और फुटओवर ब्रिज, दोनों को हटाने की स्वीकृति मिली
मुरादाबाद : लोको पायलट रेलवे रनिंग रूम में सुपरवाइजर ने ड्यूटी के दौरान कीटनाशक दवा पीकर दी जान 
Meerut Amit murder case : मां बोली- मेरे बेटे के हत्यारों को मृत्युदंड दे सरकार, भाई ने बच्चों की उठाई जिम्मेदारी