अयोध्या : निरीक्षण के लिए पहुंचीं सीडीओ के सामने लगी शिकायतों की झड़ी

 कहीं राशन तो कहीं रास्ता न मिलने की उजागर हुई समस्या 

अयोध्या : निरीक्षण के लिए पहुंचीं सीडीओ के सामने लगी शिकायतों की झड़ी

अमृत विचार, अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत फतेहपुर कमासिन, बेलगरा व ककोली में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इन गांवों में निरीक्षण के दौरान सीडीओ के सामने शिकायतों की झड़ी लग गई।

सीडीओ ने ग्राम पंचायत ककोली में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्या सुनी। रामकुमार वर्मा ने राशन व रास्ता न मिलने, छेदीराम, लल्ला यादव ने खराब हैंडपंप, प्राना देवी ने और चकरोड की शिकायत व आयुष्मान कार्ड न बनने की शिकायत दर्ज करायी। सीडीओ ने पंचायत सहायक से कहा कि सभी का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। सूरज ने शिकायत किया कि राशन कार्ड नहीं बना है। इसी तरह आवास, पेंशन आदि की शिकायत सामने आई। 

सीडीओ ने लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास जिनको भी मिला है उसे शीघ्र ही पूर्ण कराएं। ग्रामसभा में शीतला विश्वकर्मा के नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास का स्थलीय निरीक्षण भी किया। फतेहपुर कमासिन में गौशाला निर्माण 10 दिन के अंदर से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत बेलगरा में प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित बाउंड्री वाल का निरीक्षण किया। नामांकित 130 बच्चों में से केवल 57 बच्चे उपस्थित मिले, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुई छात्र संख्या बढ़ाने को कहा। खंड विकास अधिकारी अनिषि मणि पाण्डेय ,सीडीपीओ सुनीता वर्मा,सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाशंकर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, चेकअप कर शरीर में बताई गईं परेशानी की जड़

ताजा समाचार

Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला
Kanpur: स्कूल-कॉलेज, कचहरी सब बंद, फिर भी सड़कों पर भारी जाम, वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें, लोग हुए परेशान
पीएससी प्रश्नपत्र लीक मामला : पटना में विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज 
Lucknow News : यूपी में IAS अधिकारियों का प्रमोशन, जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
पाकिस्तान : सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा में 13 टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराया