Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन, यहां देखिए लिस्ट 

Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन, यहां देखिए लिस्ट 

नई दिल्ली। एंड्राइड 13 गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन है। इसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च और सबसे पहले Google Pixel फोन में रोल आउट किया गया था। जिसके बाद इसे मार्केट में मौजूद दूसरे बड़े एंड्राइड प्लेयर्स सैमसंग, वनप्लस, रियलमी और ओप्पो के स्मार्टफोन के लिए जारी किया गया था। हालांकि, अभी काफी सारे स्मार्टफोन ऐसे हैं जो Google OS के इस वर्जन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

oppo reno8-5g-2116-1668

Oppo Reno 8
Oppo Reno 8 कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। फोन में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है और ये 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है और ये 12GB तक की रैम के साथ आता है।


OPPO Reno 8 (ओप्पो रेनो 8)

  • लॉन्च डेट : July 18, 2022 (Official)
  • कैमरा: 50 MP + 8 MP + 2 MP
  • डिस्प्ले: 6.43 inches (16.33 cm)
  • परफॉर्मेंस: MediaTek Dimensity 1300
  • रैम: 8 GB
  • स्टोरेज: 128 GB
  • बैटरी: 4500 mAh

oppo find x2

Oppo Find X2
Oppo Find X2 कंपनी का एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 60,999 रुपये है। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी मिलती है। जून 2020 में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है।

ओप्पो फाइंड एक्स 2

  • लॉन्च डेट : June 27, 2020 (Official)
  • परफॉर्मेंस: Snapdragon 865
  • डिस्प्ले: 6.7" (17.02 cm)
  • स्टोरेज: 256 GB
  • कैमरा: 48MP + 12MP + 13MP
  • बैटरी: 4200 mAh
  • रैम: 12 GB

Realme GT Neo 3T

Realme GT Neo 3T
रियलमी जीटी नियो 3टी कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे 24,999 रुपये से शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से लैस है और ये 8 जीबी रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसमें 128GB और 256GB शामिल है। स्मार्टफोन में 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 36 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो सकता है।

रियलमी जीटी नियो 3टी

  • लॉन्च डेट : September 16, 2022 (Official)
  • कैमरा: 64 MP + 8 MP + 2 MP
  • डिस्प्ले: 6.62 inches (16.81 cm)
  • परफॉर्मेंस: Qualcomm Adreno 650
  • रैम: 6 GB
  • स्टोरेज: 128 GB
  • बैटरी: 5000 mAh

Realme 10 Pro

Realme 10 Pro
रियलमी 10 प्रो कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। रियलमी 10 प्रो सीरीज में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ शामिल हैं। इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करते हैं। इस फोन में 120Hz कर्व्ड विजन डिस्प्ले, 108MP प्रोलाइट कैमरा जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं।

रियलमी 10 PRO

  • लॉन्च डेट : December 08, 2022 (Official)
  • कैमरा: 108 MP + 2 MP
  • डिस्प्ले: 6.72 inches (17.07 cm)
  • परफॉर्मेंस: Snapdragon 695 5G
  • रैम: 6 GB
  • स्टोरेज: 128 GB
  • बैटरी: 5000 mAh

Samsung Galaxy Z Fold 4

Samsung Galaxy Z Fold 4
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 कंपनी का सबसे लोकप्रिय और प्रीमियम प्राइस वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो 1,46,999 रुपये की शुरू कीमत पर आता है। गैलेक्सी Z फोल्ड 4 स्मार्टफोन में 6.2-इंच का HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिलता है जो 2316 x 904 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 48Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जब आप फोन को ओपन करते हैं तो उसमें 1Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 7.6-इंच डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है।

Samsung Galaxy Z Fold 4 सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4

  • लॉन्च डेट : August 10, 2022 (Official)
  • कैमरा: 50 MP + 12 MP + 10 MP
  • डिस्प्ले: 7.6 inches (19.3 cm)
  • परफॉर्मेंस: Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
  • रैम: 12 GB
  • स्टोरेज: 256 GB
  • बैटरी: 4400 mAh

Google Pixel 7

Google Pixel 7
गूगल पिक्सल 7 कंपनी का एक लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे 56999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। पिछले साल लॉन्च की गई Google Pixel 7 सीरीज में दो स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। फोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4270mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 50MP + 12MP रियर और 10.8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

गूगल Pixel 7

  • लॉन्च डेट : October 6, 2022 (Official)
  • कैमरा: 50 MP + 12 MP
  • डिस्प्ले: 6.3 inches (16.0 cm)
  • परफॉर्मेंस: Google Tensor G2
  • रैम: 8 GB
  • स्टोरेज: 128 GB
  • बैटरी: 4270 mAh

OnePlus 11

OnePlus 11
वनप्लस 11 कंपनी का एक लेटेस्ट लॉन्च फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसकी शुरुआती कीमत 56999 रुपये है। इसी महीने लॉन्च हुए वनप्लस 11 सीरीज में दो स्मार्टफोन मिलते हैं वनप्लस 11 और वनप्लस 11आर। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करते हैं। साथ ही ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 100w SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वनप्लस 11

  • लॉन्च डेट : February 7, 2023 (Official)
  • कैमरा: 50 MP + 48 MP + 32 MP
  • डिस्प्ले: 6.7 inches (17.02 cm)
  • परफॉर्मेंस: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • रैम: 8 GB
  • स्टोरेज: 128 GB
  • बैटरी: 5000 mAh

Samsung Galaxy S23

Samsung Galaxy S23
सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज है जिसे हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में तीन स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23+ और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा शामिल हैं। तीनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आते हैं और ये एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

सैमसंग गैलेक्सीएस23

  • लॉन्च डेट : February 1, 2023 (Official)
  • कैमरा: 50 MP + 12 MP + 10 MP
  • डिस्प्ले: 6.1 inches (15.49 cm)
  • परफॉर्मेंस: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • रैम: 8 GB
  • स्टोरेज: 128 GB
  • बैटरी: 3900 mAh

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने अपने कुत्ते को बनाया Twitter का CEO, बताया दूसरों से बेहतर

ताजा समाचार