IND vs AUS : नागपुर टेस्ट से Travis Head को बाहर किए जाने से अब भी हैरानी में हैं एलन बॉर्डर, कही ये बात

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान दूसरे सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी रहे थे

IND vs AUS : नागपुर टेस्ट से Travis Head को बाहर किए जाने से अब भी हैरानी में हैं एलन बॉर्डर, कही ये बात

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलन बॉर्डर को अब भी यह समझ नहीं आ रहा कि मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रेविस हेड को नागपुर में भारत के खिलाफ अंतिम एकादश से बाहर क्यों रखा गया था जिसमें उन्हें तीन दिन में पारी और 132 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हेड 2021-22 एशेज श्रृंखला के बाद से शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला 4-0 से जीती थी जिसमें उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। वह हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान दूसरे सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी रहे थे। इसमें आस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी। 

बॉर्डर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी रणनीति के बारे में 'अतिरिक्त सोच विचार' कर रही थी और उन्होंने हेड को श्रीलंका और पाकिस्तान के पिछले दौरों में अच्छा नहीं कर पाने के कारण नागपुर टेस्ट की टीम में शामिल नहीं किया। बॉर्डर ने गुरूवार को 'सेन रेडियो' से कहा, मुझे लगता कि वह (हेड) चोटिल हुआ होगा। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि हेड को बाहर कर दिया गया है। वह पिछली बार भारत में अच्छा नहीं खेला था और श्रीलंका में भी।  

उन्होंने कहा, यह मामला हो सकता था, लेकिन आप सुधार करते हो और ट्रेविस हेड उन खिलाड़ियों में शामिल है जिनमें सुधार हुआ है और उसने गर्मियों में यह दिखाया भी। बॉर्डर ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम ने नागपुर मैच के लिये चयन काफी गलत किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमने कुछ चीजों के बारे में कुछ अतिरिक्त सोच विचार किया, जिसमें हम पिच के बारे में थोड़ा ज्यादा सोचते रहे। जब आप वहां जाते हो तो आप ऐसी ही उम्मीद करते हो, उन्होंने योजना बनायी और टीम पहले ही मैच में गलत रही। 

ये भी पढ़ें :  Women's T20 World Cup : शॉर्ट गेंद खेलना पसंद करती हैं शेफाली वर्मा और ऋचा घोष, कप्तान Harmanpreet Kaur ने तारीफ में पढ़े कसीदे

 

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास