हल्द्वानी: डीएम के सामने धरने पर बैठे पार्षद, तब लीकेज मरम्मत को दौड़े अधिकारी

हल्द्वानी,अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान बिजली, पानी, सड़क, भूमि, अतिक्रमण, खनन, शस्र लाइसेंस से जुड़ीं शिकायतें दर्ज हुईं।
डीएम गर्ब्याल के जनता दरबार में वार्ड-58 के पार्षद मनोज जोशी पहुंचे। वह पानी लीकेज की शिकायतों को अनसुना करने का आरोप लगाते जल संस्थान ईई के खिलाफ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा तल्ली हल्द्वानी में लंबे समय से लीकेज हो रही है। डीएम के आदेशों के बाद भी लीकेज की मरम्मत नहीं हुई। आरोप लगाया कि ईई जनप्रतिनिधियों से ढंग से बात नहीं करते है।
इस पर डीएम ने जल संस्थान को पानी लीकेज पर लताड़ लगाई और मरम्मत के निर्देश दिए। अभी जनता दरबार चल रहा था कि जल संस्थान की टीम ने मौके पर पहुंच कर लीकेज की मरम्मत शुरू कर दी। इस असवर कई लोगों ने पानी की समस्या बताई। इस पर डीएम ने जन शिकायतों को गंभीरता से लेने और कार्रवाई के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की।
भावना देवी निवासी हरिपुर तुलाराम ने बताया कि बिजली विभाग ने घर के ऊपर अनाधिकृत रूप से बिजली के तार बिछा दिए हैं इससे हर समय हादसे का डर बना रहता है। उन्होंने बिजली लाइन को शिफ्ट कराने की मांग की। इस पर डीएम ने ऊर्जा निगम ईई को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए।
ममता खाती निवासी आवास विकास ने बताया कि आजीविका के लिए रोजगार व आवासीय भवन दिलाने की मांग की। इस पर डीएम ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को महिला को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
प्रमोद जोशी निवासी छोटी मुखानी ने कहा कि ई-स्टांप बिक्री काउंटर टिन शेड तोड़ने, जाकिर हुसैन निवासी वार्ड- 59 ने भारत गन स्टोर से शस्र रिलीज कराने, विकास एवं पर्यावरण समिति विकासपुरम जजफार्म ने नगर निगम के अंतर्गत मुखानी वार्ड 52 व 53 परिसीमन का अनुरोध किया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों के निस्तारण और इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अशोक जोशी, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, प्रोवेशन अफसर व्योमा जैन आदि मौजूद थे।