UP News: भारी सुरक्षा के बीच अब्बास अंसारी को लेकर कासगंज जेल के लिए रवाना हुई पुलिस

UP News: भारी सुरक्षा के बीच अब्बास अंसारी को लेकर कासगंज जेल के लिए रवाना हुई पुलिस

चित्रकूट। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार की सुबह जिला जेल रगौली से कासगंज भेज दिया गया।  गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने एक गोपनीय कार्यवाही के तहत अब्बास को पत्नी निकहत उर्फ निखत बानो के साथ जिला जेल के एक कमरे से गिरफ्तार किया था।

निकहत पर आरोप है कि वह अपने पति को जेल से फरार करने की साजिश रच गई थी। निकहत को भी जिला जेल में रखा गया है। इस मामले में जेल अधीक्षक समेत कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है। डीआईजी जेल के आदेश पर डीआईजी जेल प्रयागराज परिक्षेत्र शैलेंद्र मैत्रेय ने अपनी रिपोर्ट में अब्बास को किसी दूसरी जेल में भेजे जाने की संस्तुति भी की थी। बीते दिन मंगलवार को इस संबंध में जेल प्रशासन को विधायक अब्बास को कासगंज शिफ्ट करने का आदेश भी मिल गया था।

हालांकि कल पूरे दिन यह सुगबुगाहट रही थी कि उसे कासगंज शिफ्ट  कर दिया गया है पर ऐसा नहीं था। बुधवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की अगुवाई में भारी पुलिस बल विधायक को लेकर कासगंज रवाना हुआ। इस काफिले में जहां अब्बास को कैदी वाहन में बैठाया गया वहीं आगे पीछे वज्र वाहन भी रहे। पुलिस टीम में सीओ मऊ शीतला प्रसाद पांडेय के साथ कई थानों की फोर्स है। अब्बास को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कासगंज ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें:-Lucknow News: बढ़ रही आबादी, हो रहा विकास पर नहीं बढ़ा शहर का क्षेत्रफल

 

ताजा समाचार