मुजफ्फरनगर में विवाद में गोली लगने से एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल

मुजफ्फरनगर में विवाद में गोली लगने से एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में जानसठ थानाक्षेत्र के एक गांव में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि तीन अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना मंगलवार को तब हुई जब रोहित और संजीव (30) के बीच कहासुनी हो गयी तथा विवाद बढ़ने पर गोलीबारी में संजीव, उसके भाई मोहित और दो बच्चों को गोली लग गयी। 

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां संजीव की मौत हो गयी एवं अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में रोहित और उसके पिता राजेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई हैं।

यह भी पढ़ें:-Big Breaking: योगी सरकार ने किए 37 PPS अफसरों के तबादले, देखें किसको कहां मिली तैनाती