शिक्षक ही स्वस्थ्य समाज का करता है सृजनः सौरभ त्रिपाठी

शिक्षक ही स्वस्थ्य समाज का करता है सृजनः सौरभ त्रिपाठी

कादीपुर, सुलतानपुर। स्थानीय संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के विज्ञान संकाय की तरफ से आयोजित नवागत शिक्षक एवं उत्कृष्ट प्रधानाचार्य सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा देकर स्वस्थ समाज का सृजन करता है। जिससे राष्ट्र को नवीन दिशा और दशा मिलती है।

समारोह को संबोधित करते हुए नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर के प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण देव सिंह ने कहा शिक्षक अपने बेहतर अध्यापन से छात्रों का विश्वास पात्र बन जाता है। उन्होंने अध्ययन अध्यापन में नियमितता आवश्यक भी बताया। समारोह को राम नवल, अरुण सिंह, डॉ करुणेश, अंकित कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया।

मौके पर उच्चतर शिक्षा चयन आयोग से चयनित होकर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में आए कीर्ति कुमार पांडेय, डॉ चंद्र प्रकाश, प्रतीक कुमार, नरेंद्र कुमार ,सुशील कुमार ,उमाशंकर, महेश प्रताप सिंह एवं सुश्री आरजू का  सम्मान  किया गया। साथ ही विज्ञान संकाय के नवागत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का  संचालन विज्ञान संकाय के डॉ मंगला प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर डॉ अशोक कुमार पांडेय ,डॉ रविंद्र ,डॉ शशिकांत, डॉ प्रभात सिंह, डॉ अर्चना ,मनोज कुमार ,आशीष कुमार, निधि सिंह, डॉ अमृता रघुवंशी ,डॉ वंदना, डॉ जीनत ,डॉ राम धीरज, अवनीश पांडेय तथा डॉ सुरेंद्र तिवारी आदि रहे। 

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार टक्कर, दो की मौत

ताजा समाचार