UP Board Exam: कड़ी सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे प्रश्न पत्र, 132 केंद्रों पर होगी परीक्षा

सुलतानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में है। परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के साथ स्कूल वाहनों से प्रश्न पत्र भेजे गए। उत्तर पुस्तिकाएं पहले ही केंद्रों पर पहुंच चुकी है। विद्यालयों में बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्रों का वितरण किया जा रहा है। इस बार 132 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा आयोजित हो रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के लिए जिले में 132 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र शनिवार को पहली तो रविवार को दूसरी खेप जिले को प्राप्त हुए थे। जिसे जीआईसी में सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, जीआईसी प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह, अपर उपजिलाधिकारी कहकशां अंजुम की निगरानी में सील कार्टून बॉक्स स्ट्रांग रूम में रखवाए गए थे। सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल वर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए सभी प्रश्नपत्र प्राप्त हो गए हैं। सोमवार से परीक्षा केंद्रों को प्रश्नपत्र पहुंचाए जाने लगे।
प्रश्नपत्र भेजने के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों समेत 28 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक पुलिस अभिरक्षा में सुबह सात बजे से प्रश्नपत्र भेजे जाने लगे। प्रश्नपत्र भेजने के लिए कुल आठ रूट बनाए गए हैं। आरक्षित वाहनों से प्रश्नपत्रों के सील कार्टून बॉक्स केंद्रों को प्राप्त कराए गए। सभी केंद्राध्यक्षों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों और वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशन में प्रश्न पत्र भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।
छूटे हुए 10 केंद्रों को वितरित हुई उत्तर पुस्तिकाएं
जिन 10 परीक्षा केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाओं एवं ओएमआर शीट का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें सोमवार को उत्तर पुस्तिकाएं व ओएमआर शीट आवंटित की गई। डीआईओएस एसके सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर 100 अतिरिक्त ओएमआर शीट बोर्ड की ओर से भेजी गई है। ओएमआर शीट पर पहली बार हाईस्कूल के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
10 केंद्रों पर बदले गए वाह्य केंद्र व्यवस्थापक
बोर्ड परीक्षा में 10 केंद्रों पर वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को बदल दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति का संशोधित आदेश जारी किया है। इसमें इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा में शिवेंद्र कुमार तिवारी, श्री सुखपाल इंटर कॉलेज तिरहुंत में राजेश कुमार, डॉ. आरकेयूएमबी इंटर कॉलेज जादीपुर में रामानंद, रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज में आलोक कुमार तिवारी, ठाकुर सत्य नारायण सिंह इंटर कॉलेज शंकरगढ़ बरियौना में ओम सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में शिव प्रसाद शर्मा, कौलेश्वर सिंह इंटर कॉलेज बिरसिंहपुर में सुशील कुमार, ज्ञानोदय इंटर कॉलेज सूर्यनगर बैती में अनिल कुमार मिश्र, जय भारत इंटर कॉलेज मथुरा नगर रामगढ़ में दिलीप कुमार यादव तथा राजदेव शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज ऐंजर में राकेश कुमार चौरसिया को बतौर वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: सगे भाइयों को 20 साल जेल की सजा, किशोरी को अगवा कर गैंगरेप मामले में आया फैसला