NATO की वेबसाइटों पर साइबर हमले, कई Website हैक
By Priya
On

मास्को। नाटो की वेबसाइटों पर रविवार को साइबर हमला किया गया। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने ब्लाक के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक साइबर हमले ने एक साथ कई वेबसाइटों को हैक कर लिया।
ब्लॉक के प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन के साइबर विशेषज्ञ सक्रिय रूप से घटना की जांच कर रहे थे। समाचार एजेंसी का कहना है कि सोशल मीडिया पर सुझाव दिया गया कि नाटो विशेष अभियान मुख्यालय (एनएसएचक्यू) की वेबसाइट पर हमले के पीछे रुस समर्थक कार्यकर्ता थे।
डीपीए ने बताया कि इसके लिए दोष विशेष रूप से रूसी हैकर समूह किलनेट पर लगाया गया था। इस दावे की पुष्टि करने वाला कोई सबूत उपलब्ध नहीं कराया गया है।
ये भी पढ़ें:- Cyclone Gabrielle : न्यूजीलैंड में साइक्लोन गेब्रियल से मचा हाहाकार, 58000 घरों की बिजली गुल, 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द