कोटा-इंदौर इंटरसिटी निरस्त, चार जोड़ी गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित

कोटा-इंदौर इंटरसिटी निरस्त, चार जोड़ी गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित

कोटा। पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल के करछा-बरलाई स्टेशनों के मध्य लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली चार जोड़ी गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन एवं कोटा-इन्दौर-कोटा इंटरसिटी को निरस्त करने का निर्णय किया गया है। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा के मध्य चलने वाली इंटरसिटी दोनों दिशाओ में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 11 फरवरी से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। 

ये भी पढे़ं- केरल में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के घर पर हमला करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होनें बताया कि गाड़ी संख्या 22941/22942 इंदौर-उधमपुर-इंदौर के मध्य जाने वाली गाड़ी इंदौर से द13 फरवरी एवं 20 फरवरी तथा उधमपुर से 15 फरवरी एवं 22 फरवरी को दोनों दिशाओ में अपने पूर्व मार्ग के बजाय इंदौर-फतेहाबाद चद्रावतीगंज-रतलाम होकर जाएगी । गाड़ी संख्या 12415/12416 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर के मध्य जाने वाली गाड़ी इंदौर से 19 फरवरी से 23 फरवरी तक तथा नई दिल्ली से 18 फरवरी से 22 फरवरी तक दोनों दिशाओ में अपने पूर्व मार्ग के बजाय इंदौर-फतेहाबाद चद्रावतीगंज-रतलाम होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 12973/12974 इंदौर-जयपुर-इंदौर के मध्य जाने वाली गाड़ी इंदौर से 20 फरवरी तथा जयपुर से 19 फरवरी को दोनों दिशाओ में अपने पूर्व मार्ग के बजाय इंदौर-फतेहाबाद चद्रावतीगंज-रतलाम होकर जाएगी। 

ये भी पढे़ं- अधिवक्ता से मारपीट के मामले में टीआई सहित चार आरक्षकों पर मामला दर्ज करने का आदेश