चित्रकूट: ...तो निकहत की अब्बास से अक्सर होती थी जेल में गुपचुप मुलाकात, जेलर सहित कई पर रिपोर्ट दर्ज

चित्रकूट: ...तो निकहत की अब्बास से अक्सर होती थी जेल में गुपचुप मुलाकात, जेलर सहित कई पर रिपोर्ट दर्ज

अमृत विचार, चित्रकूट। बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी पत्नी निकहत की गिरफ्तारी मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। गुपचुप मुलाकात कराने के आरोप में जेल अधीक्षक अशोक सागर व अन्य जेलकर्मियों सहित सात लोगों पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीजी जेल ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी डीआईजी जेल प्रयागराज को दी है।  

गौरतलब है कि शुक्रवार को निकहत को जिला प्रशासन और पुलिस ने जेल से गिरफ्तार किया था। इस संबंध में पहले यह बताया जा रहा था कि उसे अवैधानिक तरीके से मुलाकात करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है। पर बाद में कई सनसनीखेज खुलासे हुए तो जेलर सहित कई अन्य जेलकर्मी भी इसके लपेटे में आ गए।
 
गुपचुप कराई जाती थी मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक मनी लांड्रिंग मामले में रगौली जेल में बंद अब्बास से निकहत की मुलाकात चोरी छिपे कराई जाती थी और इस बात की भनक प्रशासन को लग गई थी। शुक्रवार को एक अधिकारी के बगल के कमरे में विधायक से निकहत की मुलाकात कराई जा रही थी। इसी दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मारा। पुलिस ने निकहत का मोबाइल भी जब्त कर लिया। कई अन्य प्रतिबंधित सामान मिलने की बात कही जा रही है। 

धमकाने का भी लगा आरोप
आरोप है कि अब्बास अंसारी मोबाइल का प्रयोग मनी लांड्रिंग से जुड़े व अन्य आरोपों के खिलाफ गवाही देने पर संबंधित गवाहों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने में करता है। पुलिस ने निकहत के साथ उसके चालक नियाज को भी पकड़ा है। 

कई जेलकर्मी भी नपे
इस संबंध में चौकी प्रभारी जिला कारागार श्यामदेव सिंह ने विधायक अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निखत बानो, चालक नियाज पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनके अलावा जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, उप कारागार अधीक्षक सुशील कुमार, पुलिसकर्मी जगमोहन सहित कई अन्य पर भी मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-UP GIS-2023: आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई मंत्री होंगे शामिल