बरेली : अज्ञात वाहन से कार की टक्कर, 3 दोस्तों की मौत, तीन घायल

बरेली : अज्ञात वाहन से कार की टक्कर, 3 दोस्तों की मौत, तीन घायल

बरेली, अमृत विचार। बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात वाहन ने एक कार को जोरदार टक्‍कर मार दी। इससे कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत में तीन युवकों का इलाज चल रहा है। 

दरअसल, यह हादसा गुरुवार रात करीब ढाई बजे हुआ, जब कार सवार छह लोग युगवीणा बारात घर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान गांधी उद्यान से कैंट की ओर जाने वाले मार्ग पर बरेली क्लब के पास जैसे ही कार पहुंची, तो किसी अज्ञात वाहन ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। 

कोतवाली पुलिस के मुताबिक कार सवार युवक एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। इस मौके पर पीछे से आए किसी वाहन ने कार में जबर्दस्त टक्कर मार दी। जिसमें कैंट थाना क्षेत्र के बुखारा गांव निवासी 24 वर्षीय विशाल, झील गौटिया निवासी 37 वर्षीय सुरेंद्र और कांधरपुर निवासी 26 वर्षीय अरविंद की मौत हो गई।

जबकि देव, दिग्विजय और अनिल कुमार घायल हो गए। जिन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

वहीं, बताया ये भी जा रहा है कि सभी कार सवार शराब के नशे में थे। तीनों के दोस्त अजय पटेल ने हाल ही में फांसी लगाई थी। तभी से सभी दोस्त मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

ये भी पढ़ें : बरेली : एसएससी का पेपर सॉल्व कराने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

 

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा