UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ पहुंचे PM मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह भी होंगे शामिल    

UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ पहुंचे PM मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह भी होंगे शामिल    

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ कुछ ही देर में होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने सीएम योगी आदित्यनाथ हैलीपैड पर पहुँच चुके हैं। पीएम मोदी राजधानी में तकरीबन दो घंटे तक रहेंगे। पीएम मोदी के आलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे। 

गौरतलब है कि इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी ने देश भर के उद्यमियों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश का न्योता दिया है। और इस कड़ी में अब तक तकरीबन दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव अब तक मिल चुके हैं। यहां देश दुनिया के कई बड़े दिग्गजों समेत उद्योग जगत की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी।  

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 पर यूपी CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा, आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए अभूतपूर्व है। मुझे बहुत खुशी है हमें ये दिन देखने को मिल रहा है। ये 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बढ़ने में एक मज़बूत कदम होगा। 

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर प्रशांत कुमार, ADG (कानून-व्यवस्था) ने कहा, हमारी तैयारियों के अनुरूप ही सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान लोगों को कोई समस्या न हो। प्रदेश में पूरी शांति बनी हुई है। 75 जनपदों में हमारी टीम है, गश्ती की जा रही है।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को लोग सबसे अच्छा मानते हैं। अच्छे काम के बल पर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आई, लोगों का विश्वास बढ़ा है और ये उसी का उदाहरण है कि आज यहां निवेश करने के लिए लोग उत्सुक हैं।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर राज्य के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है। 6 सालों में उत्तर प्रदेश निवेश का हब बनकर उभरा है। आज 27 लाख करोड़ के निवेश के MoU साइन हो रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें -दुनिया देखेगी UP के विकास की नई कहानी: सीएम योगी

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में