बरेली: केंद्र की संस्तुति पर पीएमश्री याेजना में शामिल होंगे चयनित स्कूल

राज्य स्तर पर चयनित हुए माध्यमिक और बेसिक के 32 स्कूल, चयनित स्कूलों की सूची शासन को जनवरी में भेजी गई थी

बरेली: केंद्र की संस्तुति पर पीएमश्री याेजना में शामिल होंगे चयनित स्कूल

बरेली, अमृत विचार : जनपद के 32 स्कूलों को पीएमश्री योजना के तहत राज्य स्तर पर चयनित किया गया है। चयनित स्कूलों पर केंद्र की मुहर लगने के बाद निर्माण कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। चयनित स्कूलों की सूची शासन को जनवरी में भेज दी गई थी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पीएमश्री योजना के लिए जनपद भर से कुल 930 स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।

ये भी पढ़ें - बरेली: अब 110 की रफ्तार से ट्रेनों में करें सफर

इस योजना में उन्हीं स्कूलों को शामिल किया जा रहा है, जिनमें पेयजल, बिजली, फर्नीचर आदि की अधिक से अधिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा मुख्य रूप से कम से कम 200 स्क्वायर मीटर भूमि भी होगी ताकि भविष्य में यहां नव निर्माण कराया जा सके। प्रत्येक ब्लाॅक से चार- चार उत्कृष्ट स्कूलों का चयन कर यहां से शासन को भेजा गया था। राज्य स्तर पर कुल 32 स्कूलों को योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे विद्यालय: इन विद्यालयों में प्ले ग्रुप से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चलाए जाने की योजना है। परिषदीय विद्यालय अब मॉडल स्कूल के नाम से जाने जाएंगे। साथ ही यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जहां पर बच्चों को अच्छी से अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों में बच्चों को अत्याधुनिक तकनीकी युक्त शिक्षा मिलेगी। इन विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी, डिजिटल क्लासरूम के प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी। इसी के साथ ही बच्चों को उनके पसंदीदा खेल खेलने व सीखने के भी मौके मिलेंगे।

आवश्यक सुविधाओं से परिपूर्ण स्कूलों की सूची प्रदेश स्तर पर भेज दी गई है। अब वहां से केंद्रीय मुख्यालय को स्कूलों की सूची भेजी जा रही है। वहां से अनुमति मिलने के बाद इस दिशा में कवायद की जाएगी। राज्य स्तर पर 32 स्कूलों का चयन हुआ है।- विनय कुमार, बीएसए

ये भी पढ़ें - बरेली: लखनऊ में आवासीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कार्यक्रम अधिकारी

ताजा समाचार

बाराबंकी : 6 महीने से 1098 मजदूरों को नहीं मिला मेहनताना, चार करोड़ की मजदूरी बकाया, पलायन करने को मजबूर है श्रमिकों का परिवार
महोबा में युवती ने शादी के 13 दिन पहले चुनी मौत: दो दिन पहले हुआ था तिलक, तैयारियां धरी की धरी रह गईं
साधु का भेष बनाकर करते ठगी...विरोध करने पर असलहा दिखाकर धमकाते भी: कन्नौज में अंर्तजनपदीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या : नगर निगम में शामिल प्रत्येक गांव में लगेगी 250 और सोलर लाइट 
UPSC 2024 toppers: ये हैं यूपीएससी के टॉपर्स? जानें क्या थे इनके ऑप्शनल सब्जेक्ट, देखें पूरी डिटेल
Amethi News | अमेठी में दलित युवक की गला काटकर हत्या, अवैध संबंध में शिवम कोरी को मारा.. फैली दहशत