रामपुर: फुकी बन्दूकों, छुटे कारतूसों से कांग्रेस खेल रही हिट एण्ड रन का खेल- नकवी
कोसी पुल बाइपास वरिष्ठ भाजपा नेता का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
रामपुर, अमृत विचार। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एक बार फिर झूठ का झाड़ सच के पहाड़ से पिट गया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी आज सायं काल रामपुर पहुंचे।
शंकरपुर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि संसद में काग्रेस और विपक्ष के, तर्कों की कंगाली उन्हें कुतर्कों का मवाली बना दिया है। जब ये सरकार में थे तो हिट विकेट की हैट्रिक बना रहे थे, अब विपक्ष में हैं तो ,नो बॉल की बेवकूफी में लगे हैं। हर छह महीने में पिटी कांग्रेस और थका कुनबा की हिट एन्ड रन की डर्टी डींग औंधे मुहं धराशाई हो जाती है।
फिर भी रस्सी जल जाती है बल नहीं जाता, करप्शन की विरासत, परिवार की सियासत में सिमटी-सिकुड़ी करप्शन की हिस्ट्रीशीटर कांग्रेस बिना तर्कों के वार, बिना तथ्यों के तकरार कर अपना ही बंटाधार कर रही है। फुकी बन्दूकों, छुटे कारतूसों से हिट एण्ड रन का खेल टायं टांय फिश होता है।
प्रवेश के वक्त कोसी पुल पर फूल मालाओं के द्वारा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जागेश्वर दयाल दीक्षित, महासिंह राजपूत, कपिल आर्य, श्रीश गुप्ता, महेश मौर्य, लक्ष्मी सैनी, जगपाल यादव, संजय पाठक, रजनीश पटेल, सोनू लोधी, रियासत अली,खलील अहमद, मकसूद लाला, अजय सैनी, प्रदीप गुप्ता,समर सिंह चौहान,अरशद तुर्की, सरदार सतनाम सिंह, योगेंद्र, श्रीपाल सिंह, पृथ्वी सैनी, राजपाल सिंह, मोहित सैनी, बलवीर, अब्दुल सलाम, राहुल सैनी,आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- रामपुर : नवेद मियां ने 'लाहौर आर्ट्स काउंसिल' में पुस्तक प्रदर्शनी का किया अवलोकन