लखीमपुर-खीरी: संकटा देवी मार्ग की शत प्रतिशत दुकानें टूटने का काम शुरू, SDM ने दिए निर्देश

लखीमपुर-खीरी: संकटा देवी मार्ग की शत प्रतिशत दुकानें टूटने का काम शुरू, SDM ने दिए निर्देश

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। गुरूवार को संकटा देवी मार्ग पर बनी सभी दुकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। बावजूद इसके हर रोज नगर पालिका के साथ ही जिला प्रशासन की टीम मानीटरिंग करती रहेगी। व्यापारियों द्वारा किये जा रहे ध्वस्तीकरण के कार्य को देखने के लिए एसडीएम श्रद्धा सिंह पहुंचीं और जरूरी दिशा निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दो बाइकों की आमने सामने से हुई जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

इस दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जतायी। गुरूवार को संकटा देवी मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का चैथा दिन था। दोपहर दो बजे के बाद एसडीएम श्रद्धा सिंह नगर पालिका की टीम के साथ एक बार फिर मौके पर पहंुच गयी। इस दौरान कुछ व्यापारी दुकानें तोड़ने का काम काफी धीमे कर रहे थे इस पर दुकानदारों को चेतावनी दी और कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिये।

WhatsApp Image 2023-02-09 at 6.43.00 PM

बता देें कि इस मार्ग की लगभग हर दुकान के आगे किये गये पक्के निर्माण को तोड़ने का कार्य शुरू हो गया था। हालांकि आज भी एकाध दुकानों के सामने नगर पालिका की जेसीबी गरजी और पक्का निर्माण तोड़ा गया। एसडीएम ने कहा कि यदि व्यापारी इस कार्य में लापरवाही बरतेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब तक सड़क मानकों के हिसाब से चैड़ी नहीं कर ली जाती है तब तक किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं बरती जाएगी। 

छुटटी पर गये ईओ तो नाराज हुईं एसडीएम 
बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान संकटा देवी मार्ग के कुछ आक्रोशित व्यापारियों ने ईओ को अकेला पाकर घेर लिया था। दोनों के बीच तीखी नोेंकझोक भी हुई थी। हालांकि इस दौरान नगर पालिका की टीम और एसडीएम ने हस्तक्षेप किया था तब कहीं जाकर मामला रफा दफा हो सका था। इसके बाद गुरूवार को अभियान की पुनः शुरूआत होनी थी। एसडीएम के पहंुच जाने के बाद भी ईओ संजय कुमार के न आने की खबर ली तो पता चला कि ईओ नगर पालिका ने छुटटी ले रखी है। जिस पर एसडीएम श्ऱद्धा सिंह ने नाराजगी जाहिर की। 

WhatsApp Image 2023-02-09 at 6.42.59 PM (1)

37 फुट चैड़ी होनी है संकटा देवी रोड 
बता दें कि संकटा देवी मार्ग दोनों तरफ से 37 फुट चैड़ी होनी है। कुछ साल पहले जब तत्कालीन एसडीएम अरूण कुमार सिंह ने उक्त मार्ग का अतिक्रमण हटाने का जिम्मा उठाया था, तब इसे 45 फुट से ज्यादा सड़क चैड़ी होनी थी लेकिन फिर व्यापारियों और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि सड़क के दोनों साइडें 37 फुट चैड़ी की जाएगी। जिस पर 60 से ज्यादा व्यापारियों ने हस्ताक्षर भी किये थे। 

11 से गुरू गोविन्द चैक से राजापुर तक हटेगा अतिक्रमण 
रोडवेज, अस्पताल रोड और मेन रोड के बाद संकटा देवी मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अब 11 फरवरी से गुरू गोविन्द सिंह चैक से लेकर राजापुर चैराहे तक अभियान चलाया जाएगा। जानकारी देते हुए एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया कि अब खीरी रोड से अभियान की शुरूआत होगी। दुकानदार पहले से ही अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा जिला प्रशासन जेसीबी की मदद से कब्जामुक्त करवाएगा। 

संकटा देवी मार्ग को चैड़ी करने और पक्का निर्माण तोड़ने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। इसके बाद खीरी रोड पर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही हर रोज संकटा देवी मार्ग की मानीटरिंग भी की जाएगी। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाकर ही अभियान बंद किया जाएगा---श्रद्धा सिंह, एसडीएम सदर।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: 141 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: मादक पदार्थ तस्करी में तीन लोग गिरफ्तार, 1.9 किग्रा अफीम बरामद
Kanpur में एक क्विंटल चांदी से बनेगा इस मंदिर का गर्भगृह द्वार...महापौर, विधायक व एमएलसी ने किया शिलान्यास
बरेली: गर्लफ्रेंड से करनी थी शादी तो बन गया चोर...मगर चोरी ने हत्यारा भी बना दिया
'इसरो की सफलता अंतरिक्ष की दिशा में लंबी छलांग', CM योगी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई 
Kanpur: अमृत स्नान कर स्पेशल ट्रेनों से लौटे श्रद्धालु, प्लेटफार्मों पर मुस्तैद रही क्यूआरटी, 8 मेमू का रूटों पर हुआ विस्तार
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट होने से CRPF के दो कमांडो घायल