VIDEO : LS में किया BJP के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल, अब महुआ मोइत्रा बोलीं- मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं

VIDEO : LS में किया BJP के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल, अब महुआ मोइत्रा बोलीं- मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं

नई दिल्ली। TMC (Trinamool Congress) सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को लोकसभा में बीजेपी सांसदों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर बीजेपी सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और उनसे माफी की मांग की थी, लेकिन मोइत्रा अभी भी अपने बयान पर कायम हैं।

TMC सासंद महुआ मोइत्रा का कहना है कि मैंने जो भी कहा सदन में ऑन रिकॉर्ड नहीं कहा है, हमें बीजेपी अब सिखाएगी की संसदीय शिष्टाचार क्या है और क्या नहीं। यह बड़ी बात नहीं है बल्कि लोकतंत्र के लिए अडानी का 100 बिलियन डॉलर का स्कैंडल बड़ा मुद्दा है, जिसे उठाया गया है। मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं। अगर वे मुझे विशेषाधिकार समिति के पास ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगी।

संसद में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के असंसदीय भाषा पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, उनका व्यवहार ही ऐसा है। वे जिस पार्टी में हैं उनके लिए यह मुद्दा नहीं है, वे चाहते हैं कि इस पर चर्चा की जाए। उन्हें समाचार में बने रहना है इसके लिए वे लक्ष्मण रेखा को पार कर जाते हैं।

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, सदन में ऐसा नहीं होना चाहिए, जो भी आदरणीय लोग यहां आते हैं उन्हें खुद को कंट्रोल में रखना चाहिए। इतना भी भावुक होने की जरूरत नहीं है, कुछ लोग बहुत ज्यादा भड़क जाते हैं। 

क्या है मामला ?
दरअसल, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कल लोकसभा में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी आपत्ति जताई थी। भाजपा सांसदों की आपत्ति के बाद उन्होंने कहा- कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। बहुत ही कठोर और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। मैं संसदीय कार्य मंत्री को TMC से बात करने के लिए कहूंगा।

TMC सांसद ने आगे कहा कि भाजपा कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूं। क्या मुझे ऐसा कहने के लिए पुरुष होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश के लोगों को हमने दिखाया कि अडाणी गेट आखिर क्या है। भाजपा पिछले 3 सालों से इसे छिपाने की कोशिश कर रही है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक साथ बाहर आए।

मोइत्रा के सदन में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर भाजपा सांसदों ने नाराजगी जताई। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं उनसे माफी मांगने के लिए कहूंगा। अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो ये उनकी संस्कृति है। 

मोइत्रा ने अडानी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। मोइत्रा ने अडानी का बिना नाम लिए कहा, मैं इस देश में फिलहाल सबसे फेमस शख्स की बात करूंगी, ये PM मोदी नहीं हैं। इन मशहूर व्यक्ति का नाम A से शुरू होता है और I पर खत्म होता है, ये आडवाणी भी नहीं हैं। मैं उन्हें अपनी स्पीच के दौरान A कहूंगी और उनके ग्रुप को A-कंपनी कहूंगी। हमें बेवकूफ बनाया जाता है। मैं अपने साथ ये टोपी लेकर आई हूं, क्योंकि पूरे देश को इस व्यक्ति ने टोपी पहनाई है।

दरअसल, सांसद मोइत्रा लोकसभा में अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान बर्थडे कैप का भी इस्तेमाल किया। सदन में कैप लहराते हुए कहा कि आजकल एक बिजनेसमैन की चर्चा सबसे ज्यादा है, उसने सरकार को बेवकूफ बनाया है। मोइत्रा ने सवाल उठाया कि अडानी ग्रुप के FPO को जांच रिपोर्ट पूरी किए बिना मंजूरी क्यों दी गई। इसके बाद उन्होंने मांग की कि अडाणी ग्रुप की गतिविधियों के खिलाफ जांच की भी मांग की।

लोकसभा में मोइत्रा ने कहा, अगर कोई विपक्ष का नेता सदन में बोलता है तो सत्ता पक्ष वाले लोग उसे सदन में बोलने नहीं देते। मोइत्रा ने कहा हम न चीन बोल सकते हैं, न BBC, न मोरबी, न राफेल, यहां तक कि मोदी जी का भी नाम नहीं ले सकते। विपक्षी सांसदों को हमेशा वॉक आउट करने के लिए मजबूर किया जाता है।

ये भी पढ़ें : यहां है सोनिया गांधी का मंदिर, लगी है 9 फीट की मूर्ति, एक हाथ में कमल का फूल...दूसरे में सोने से भरी थाली