Share Market : RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले Sensex-Nifty मजबूत रुख के साथ खुले 

Share Market : RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले Sensex-Nifty मजबूत रुख के साथ खुले 

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 360.77 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,646.81 अंक पर पहुंच गया। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.60 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,843.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे अधिक 2.43 प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में थे। 

भारतीय रुपए में चार पैसे की बढ़त 
घरेलू शेयर बाजारों के मजबूत रुख के चलते भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 82.66 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और विदेशी पूंजी की निकासी हालांकि निवेशकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.67 प्रति डॉलर पर मजबूत खुलने के बाद 82.66 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 82.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

ये भी पढ़ें : RBI ने रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर किया 6.50 फीसदी, लगातार छठी बढ़ोतरी