मैं हूं रामपुर का असली नवाब, जो दूसरे दावा कर रहे वह गलत: मुराद मियां

रामपुर की जनता को वर्षों से किया जा रहा भ्रमित, नवाब मोहम्मद अली खां उर्फ मुराद मियां ने 1938 का गजट पेश कर दी दलील

मैं हूं रामपुर का असली नवाब, जो दूसरे दावा कर रहे वह गलत: मुराद मियां

रामपुर, अमृत विचार : नवाब मोहम्मद अली खां उर्फ मुराद मियां ने दो टूक कहा कि मैं हूं रामपुर का असली नवाब, जो दूसरे दावा कर रहे हैं वह गलत है। उन्होंने स्वयं को नवाब कहकर वर्षों से रामपुर की जनता को भ्रमित किया है। नवाब मोहम्मद अली खां उर्फ मुराद मियां ने इस बाबत वर्ष 1938 का रामपुर रियासत का गजट भी दिखाया।

ये भी पढ़ें - रामपुर: गलत खबर चलाने पर यू ट्यूब चैनल को नोटिस जारी

नवाब मोहम्मद अली खान उर्फ मुराद मियां ने प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा है कि मेरे पिता नवाब सैयद मुर्तजा अली खां की मृत्यु के बाद मुझे नवाब मुराद की उपाधि मिली और मुझे नवाब मुराद के नाम से अवाम ने जाना।

लेकिन नवाबजादे के पुत्र साहबजादे लिखने के बजाय अपने आप को  नवाब और पुत्र नवाबजादा लिखने लगे और जनता को भ्रमित करने लगे। जबकि, वर्ष 1938 का गजट दिखा रहा हूं जिससे कि कोई रामपुर की जनता को भ्रमित न कर सके। नवाब मोहम्मद अली खान उर्फ मुराद मियां ने बताया कि कुछ लंबे समय के बाद रामपुर आए हैं और अपनी संपत्ति जो सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है उसको बेचा नहीं जाए।

नवाब मुराद अली ने नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां का बिना नाम लिए यह सब बातें कहीं, उनका इशारा नवेद मियां की ओर ही था। बता दें कि नवाब मुराद मियां रामपुर काफी दिनों बाद आए हैं और अपनी संपत्ति की देखरेख करने के लिए बेहद दिलचस्पी ले रहे हैं।

संपत्तियों की खरीद-फरोख्त वालों को चेताया: मुराद मियां ने बताया कि उन्होंने  सभी संपत्तियो का दौरा किया है। सावधान करते हुए कहा है कि कोई भी ऐसी भूमि ना खरीदे जिन्हें बाद में पछताना पड़े। इस संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जब तक ना हो जाए तब तक कोई खरीद-फरोख्त नहीं हो सकती।

वहीं उन्होंने नवाब स्टेशन के पास की अपनी संपत्ति पर अपना बोर्ड भी लगवाया है जिसमें स्पष्ट लिखाया है कि यह संपत्ति का विवाद सुप्रीम कोर्ट में विवाद अपील है, इस पर कोई अतिक्रणण करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पानी की टंकी के कागजात में भी की गई जालसाजी: नवाब मोहम्मद अली खां उर्फ मुराद मियां ने बताय कि पानी की टंकी जोकि नवाब साहब ने कोठी खास बाग को पानी की सप्लाई देने के लिए बनवाई थी और कोठी खास बाग की थी।

उसके नंबरों को खतौनी में इधर-उधर कर दिया गया जालसाजी से पेपर तैयार करके उसे बेचने की कोशिश की जा रही है। जिसकी शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से कर दी है। कहा कि इमामबाड़ा खासबाग रोड स्थित पानी की टंकी काफी पुरानी थी जिसे ध्वस्त करा दिया गया है जोकि, पूरी तरह गलत है।

नवाब स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन और जगह का लिया जायजा: नवाब मोहम्मद अली खान उर्फ मुराद मियां अपनी बहन शहजादी निगहत आब्दी एवं भांजी निदा आब्दी के साथ रामपुर आए और अपने निवास स्थान कोठी खासबाग ठहरने के बाद  रामपुर के विभिन्न स्थानों पर गए।

शहर के व्यस्तम बाजार मिस्टन गंज स्थित मदरसा फुर्कानिया पहुंचने के बाद शहर इमाम मौलाना मुफ्ती महबूब अली, डा.शायर उल्लाह खान, इमाम जामा मस्जिद मौलाना नासिर साहब, मौलाना रेहान साहब और उलेमा मौजूद रहे। इससे पहले नवाब मुराद मियां ने सिविल लाइंस स्थित नवाब स्टेशन का जायजा लिया और इसकी भूमि का  निरीक्षण किया।

नवाब स्टेशन और उस पर खड़े पुराने ट्रेन कोच की यादें साझा कीं। सभी जगह उनकी बहन शहजादी निगहत आब्दी एवं भांजी निदा आब्दी उनके कजन साहबजादा सलमान अली खां भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - रामपुर: दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में 15 को पेश होगें आजम, अब्दुल्ला और तजीन