हरदोई : एसपी ने किया कोतवाली का निरीक्षण, साफ-सफाई के दिये निर्देश

हरदोई : एसपी ने किया कोतवाली का निरीक्षण, साफ-सफाई के दिये निर्देश

अमृत विचार, हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को कोतवाली देहात का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वहां पहुंचे एसपी ने गार्द की सलामी ली। सलामी के बाद उन्होंने कोतवाली के अभिलेखों,कम्प्यूटर,इलेक्ट्रानिक डिवाइस,मालखाना,शस्त्रागार, बंदीगृह,मेस,जलपान की व्यवस्था, सीज की गई गाड़ियों के रख-रखाव और महिला हेल्प डेस्क को देखा। वहां रखे असलहो को चेक किया,साथ ही कोतवाली परिसर की साफ-सफाई पर खासा ध्यान दिया।

वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने वहां की सरकारी गाड़ियों के रख-रखाव, मेंटीनेंस व उनकी साफ-सफाई के लिए कहा। इसके अलावा उन्हें जो कमियां दिखाई दी, उन्हें दूर करने की हिदायत दी। एसपी ने फर्स्ट एड के लिए रखे फर्स्ट एड बॉक्स किट को भी चेक किया। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अपनी ड्यूटी ज़िम्मेदारी पूरी ईमानदारी से करें और जो दिक्कतें हों, उन्हें बेझिझक होकर बताए। बिल्कुल टेंशन फ्री हो कर लॉ एंड आर्डर को मज़बूत करने के लिए काम करें। सरकार की मंशा के मुताबिक लोगों को सुरक्षित माहौल देने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें : हरदोई : रेप के मामले में आरोपी को 10 साल का कारावास