रुद्रपुरः जिला पंचायत अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप, सदस्य लामबंद 

रुद्रपुरः जिला पंचायत अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप, सदस्य लामबंद 

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पर गैर संवैधानिक, नियम विरुद्ध और मनमानी करने आरोप लगाते हुए कुछ पंचायत सदस्य भड़क गए। उन्होंने पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर गेट पर तालाबंदी की और धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द वर्ष 2023 का करोड़ों का बजट बिना भेदभाव के नहीं खर्च किया गया तो पंचायत सदस्य संगठित उग्र आंदोलन करेंगे। साथ ही न्यायालय की शरण में जाकर घोटालों की जांच करवाएंगे।

मंगलवार को गांव राजपुर के सतीश कुमार, रुद्रपुर से कुलदीप कौर चीमा, प्रतापपुर से विपिन कुमार, खेमपुर से सुमन सिंह जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि जिला पंचायत की कुर्सी संभालते ही पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार व उनके पति सुरेश गंगवार मनमानी व तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। 

बिना प्रस्ताव व बोर्ड की सहमति के करोड़ों के टेंडर निरस्त करवाकर अपने चहेतों को दिए जा रहे हैं। बताया कि जनवरी माह 2023 में अधिकारियों पर दबाव बनाकर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने क्षेत्र में लगभग 50 लाख की योजनाओं के टेंडर खुलवाए गए। जब इस संबंध में पूछा जाता है तो बजट नहीं होने का हवाला दिया जाता है। 

ऐसे में सवाल उठता है कि जब बजट ही नहीं है तो पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों के टेंडर व लाखों के कार्य क्यों हो रहे हैं। जिसकी पंचायत सदस्यों व पंचायत अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा भी कई प्रकरण ऐसे हैं। जो पिछले तीन सालों से मनमानी के कारण करोड़ों की धनराशि को खपा दिया है। बावजूद इसके पंचायत सदस्यों को अभी तक कोई धनराशि मुहैया नहीं हुई है। उन्होंने आगाह किया कि यदि पंचायत अध्यक्ष ने अपना रवैया नहीं बदला। तो पंचायत सदस्य न्यायालय की शरण लेने के साथ ही उग्र आंदोलन भी करेंगे।