रायबरेली : उत्तर प्रदेश का युवा वर्ग भारत में भविष्य का इंटरप्यूनर 

रायबरेली : उत्तर प्रदेश का युवा वर्ग भारत में भविष्य का इंटरप्यूनर 

अमृत विचार,रायबरेली। आगामी 11 फरवरी से लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले जिले में इसे लेकर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

फिरोज़ गांधी कालेज के  सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनीता भटनागर जैन मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में ज़िले भर के संस्थानों से छात्रों को बुलाया गया था। छात्रों को बुलाने का उद्देश्य था कि युवा शक्ति को भविष्य के इंटरप्यूनर के तौर पर तैयार किया जा सके। इस दौरान सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों ने जहां युवाओं को रोजगार हासिल करने के लिए कौशल विकास योजना की जानकारी दी ।

मुख्य अतिथि  ने उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से सबसे राज्य होने  के चलते यहां अपार संभावनाओं की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य होने के चलते यहां युवा शक्ति भी बड़ी तादाद में है ,जो भविष्य के इंटरप्यूनर हैं। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में प्रदेश को नंबर एक बताते हुए कहा कि हम कई उत्पादों में अग्रणी स्थान रखते हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने आए छात्रों में भी गजब का उत्साह नज़र आया। निफ्ट रायबरेली से आई छात्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम ने नई राह दिखाई है और  उनकी कोशिश होगी कि खुद इंटरप्यूनर बनकर दूसरों को रोजगार दें। कार्यक्रम के दौरान अनीता जैन भटनागर ने आगामी आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की विशेषताएं बताते हुए कहा कि इससे बड़ी तादाद में रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : रोडवेज बसों का बढ़ा किराया तो अखिलेश ने बोला हमला, कहा- ‘‘इन्वेस्टर्स समिट’’ का खर्च जनता से वसूलना चाहती है राज्य सरकार

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक