ICC T20I Rankings : Sneh Rana टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, Deepti Sharma को पछाड़ कर दुनिया की दूसरी गेंदबाज बनीं Nonkululeko Mlaba
बल्लेबाजों की रैकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर एक पायदान ऊपर दसवें स्थान पर पहुंच गई हैं

दुबई। भारत की स्नेह राणा आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी पायदान पर पहुंच गई हैं जबकि दीप्ति शर्मा एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर आ गई हैं। आफ स्पिनर राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका की बायें हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा (Nonkululeko Mlaba) ने दीप्ति को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया।
South Africa and India stars rise in the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Player Rankings ahead of the #T20WorldCup 👏
— ICC (@ICC) February 7, 2023
Details 👇 https://t.co/jmiz472Tt1
भारत के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 16 रन देकर दो विकेट लिये थे। बल्लेबाजों की रैकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर एक पायदान ऊपर दसवें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं दीप्ति शर्मा दो पायदान चढकर 23वें और हरलीन देयोल 20 पायदान चढकर 110वें स्थान पर है।
दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला चोले ट्रायोन शीर्ष पर बनी हुई हैं। दस फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी20 विश्व कप के दौरान आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज ताहलिया मैकग्रा सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं । वह चार्लोट एडवडर्स का 843 अंक का रिकार्ड तोड़ने से 40 अंक पीछे हैं।
ये भी पढ़ें : भारत के अनुज किचलू फीफा फुटबॉल एजेंट कार्यसमूह के एकमात्र एशियाई सदस्य