Breaking News: Alaya Apartment कांड के अभियुक्त फहद यजदान की गिरफ्तारी पर रोक
On
लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले के अभियुक्त फहद याज़दानी को बड़ी राहत देते हुए, उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने फहद याजदान की याचिका पर पारित किया है। याचिका में याची ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है। न्यायालय ने याचिका पर राज्य सरकार से जवाब भी तलब किया है।
यह भी पढ़ें:-Alaya Apartment Collapse: अलाया अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने बताई हादसे की वजह, इन्हें बताया जिम्मेदार