Turkey Earthquake : तुर्किये-सीरिया में भीषण भूकंप से तबाही, विदेश से बड़े पैमाने पर भेजी जा रही है सहायता 

यूरोपीय संघ : कम से कम 13 सदस्य देशों ने तुर्किये की मदद के लिए खोज एवं बचाव दल भेजने व अन्य सहायता देने की पेशकश की

Turkey Earthquake : तुर्किये-सीरिया में भीषण भूकंप से तबाही, विदेश से बड़े पैमाने पर भेजी जा रही है सहायता 

अंकारा। तुर्किये और सीरिया के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए भारत सहित कई देशों की सरकारें और सहायता समूह अपने बचाव कर्मी, वित्तीय मदद और उपकरण वहां भेज रहे हैं। 

भारत : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तलाश एवं बचाव दल और विशेष रूप से प्रशिक्षित खोजी कुत्तों के दस्ते के साथ भारत की मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री का पहला जत्था तुर्किये रवाना किया गया। प्रशिक्षित चिकित्सकों और पैरामेडिक का एक दल भी आवश्यक दवाओं के साथ तुर्किये भेजे जाएगा।

यूरोपीय संघ : कम से कम 13 सदस्य देशों ने तुर्किये की मदद के लिए खोज एवं बचाव दल भेजने व अन्य सहायता देने की पेशकश की। आपातकालीन मानचित्रण सेवाएं प्रदान करने के लिए कॉपरनिकस उपग्रह प्रणाली को सक्रिय किया। सीरिया के मानवीय सहायता कार्यक्रमों में भी सहयोग देने को तैयार होने की घोषणा की। 

अमेरिका : खोज एवं बचाव अभियान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य तुर्किये की मदद के लिए कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस काउंटी के लगभग 100 दमकल कर्मियों और इंजीनियरों को विशेष रूप से प्रशिक्षित आधा दर्जन खोजी कुत्तों के साथ अंकारा रवाना किया।

रूस : सीरिया में तैनात रूसी सैनिकों ने 300 जवानों से लैस दस टुकड़ियों को मलबा हटाने और उसमें दबे जिंदा लोगों की तलाश करने के लिए भेजा। रूसी आपातकालीन मंत्रालय के बचाव दल भी सीरिया की उड़ान भरने को तैयार हैं। मानवीय सहायता के वितरण के लिए विभिन्न केंद्र स्थापित करने की योजना। तुर्किये को भी मदद की पेशकश की। 

इजराइल : 150 इंजीनियरों, चिकित्सा कर्मियों और अन्य सहायता कर्मियों से लैस एक खोज एवं बचाव दल तुर्किये रवाना कर रहा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया के लिए मानवीय सहायता भेजने के आग्रह को भी स्वीकार कर लिया है। 

यूनान : एक सैन्य विमान के जरिये 21 बचावकर्मियों, दो खोजी कुत्तों, एक विशेष बचाव वाहन, एक विशेषज्ञ इंजीनियर, पांच चिकित्सकों और भूकंपीय योजना विशेषज्ञों को तुर्किये भेजा। 

जर्मनी : तुर्किये को आपातकालीन जनरेटर, टेंट, कंबल और जल शोधन उपकरणों की आपूर्ति करने की तैयारियों में जुटा। दर्जनों चिकित्सकों और बचाव विशेषज्ञों को भी भेजने की योजना। ब्रिटेन : ब्रिटेन बचाव उपकरणों और खोजी कुत्तों के साथ 76 तलाश एवं बचाव विशेषज्ञों की टीम और आपातकालीन चिकित्सा दल को तुर्की भेज रहा। सीरिया में पीड़ितों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र के संपर्क में है।

लेबनान : बचाव अभियान में मदद के लिए सैनिक, रेड क्रॉस और सिविल डिफेंस के कर्मियों और दमकल कर्मियों को तुर्किये भेज रहा।
जॉर्डन : शाह अब्दुल्ला द्वितीय के आदेश पर सीरिया और तुर्किये को आपातकालीन सहायता मुहैया करा रहा।
मिस्र : तुर्किये को आपात मानवीय सहायता भेजने की घोषणा की। 
स्विट्जरलैंड : स्विस बचाव श्वान सेवा ‘रेडॉग’ ने अपने 22 कर्मियों को 14 कुत्तों के साथ तुर्किये रवाना किया। सेना के आपदा विशेषज्ञों के साथ 80 तलाश एवं बचाव कर्मियों को भी तुर्किये भेजेगा। 
चेक गणराज्य : 68 बचावकर्मियों की टीम भेजी, जिसमें दमकल कर्मी, चिकित्सक और इंजीनियर शामिल हैं। खोजी कुत्ते भी रवाना करेगा। 
जापान : 75 बचाव कर्मी भेज रहा है।
मेक्सिको : विदेश मामलों के सचिव ने कहा कि तुर्किये को मेक्सिको बचाव उपकरण और कर्मी भेजेगा। 
ऑस्ट्रिया : सैन्य आपदा राहत इकाई के 84 जवानों को भेजने की पेशकश की। 
स्पेन : स्पेन 85 कर्मियों और स्वयंसेवी अग्निशामकों की एक टुकड़ी के साथ तुर्की में दो शहरी खोज एवं बचाव दल भेजने की तैयारी कर रहा। 
इटली : नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने तुर्किये की मदद की पेशकश की। विमानों के जरिये उपकरण और चिकित्सा कर्मी सहित अन्य आपात कर्मी भेजेगा। 
फ्रांस : बचाव दलों को तुर्किये रवाना किया। 
पोलैंड : उपकरणों के साथ 76 दमकल कर्मियों और आठ प्रशिक्षित कुत्तों को तुर्किये भेज रहा।
रोमानिया : दो सैन्य विमानों से विशेष कर्मियों और राहत सामग्री को तुर्किये रवाना किया। 
क्रोएशिया : तुर्किये की मदद के लिए 40 आपात कर्मी, 10 कुत्ते, बचाव उपकरण और वाहन भेजे।
न्यूजीलैंड : भोजन, टेंट और कंबल सहित अन्य राहत सामग्री की आपूर्ति के साथ-साथ चिकित्सा एवं मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने में मदद के लिए टर्किश रेड क्रीसेंट को 6,32,000 डॉलर और सीरियन अरब रेड क्रीसेंट को 3,16,000 डॉलर की सहायता दी। 
चीन : चीन की रेड क्रॉस सोसायटी ने नकद मानवीय सहायता के रूप में टर्किश रेड क्रीसेंट और सीरियन अरब रेड क्रीसेंट को दो-दो लाख डॉलर उपलब्ध करा रहा। वहीं सर्बिया ने 21 बचाव कर्मी और तीन संपर्क अधिकारी, मोंटेनेग्रो ने कम से कम 24 दमकल कर्मी और मोल्डोवा ने 55 बचाव कर्मियों को तुर्किये रवाना किया। 

ये भी पढ़ें :  Earthquake : तुर्की में आज फिर आया भूकंप, 24 घंटे में चौथी बार कांपी धरती, 4,000 से अधिक की मौत

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास