अयोध्या : जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चुनावी तैयारियों पर हुई चर्चा

अयोध्या : जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चुनावी तैयारियों पर हुई चर्चा

अमृत विचार,अयोध्या। सोमवार को जिला पंचायत के अटल सभागार में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में सशक्त बूथ और मंडल के गठन के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया। योजना के तहत अब बूथ और मंडल कार्यकारिणी सर्व समाज के प्रतिनिधित्व से बनाई जाएगी। बैठक में नगर निकाय, सहकारिता से लेकर लोकसभा चुनाव तक की तैयारियों पर विचार हुआ और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा चुनाव आयोग के नए निर्देश के मुताबिक बूथों की संरचना का निर्णय लिया गया। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने प्रांतीय प्रस्ताव को रखा। जिसका अशोक कसौधन ने समर्थन व कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ने अनुमोदन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, रामदेव आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, कमलाशंकर पाण्डेय, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, इंजीनियर रणवीर सिंह, मनोज वर्मा, राधेश्याम त्यागी, राममोहन भारती, डा. विजय लक्ष्मी जायसवाल, सहकारी सभा के सभापति अंकुर सिंह, ब्लाक प्रमुख पवन सिंह, कप्तान सिंह, राजू तिवारी, फयाराम वर्मा मौजूद रहे।

सर्वांगीण विकास की अवधारणा को धरातल पर उतार रही सरकार : तिवारी

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगों को समाहित करते हुए सर्वांगीण विकास की अवधारणा को धरातल पर उतार रही है। जिला प्रभारी पद्मसेन चौधरी ने कहा कि सरकार के प्रयासों की बदौलत यूपी निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अयोध्या को विश्वपर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए सरकार ने परियोजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि गांवों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सहकारिता चुनाव को लेकर प्राथमिक स्तर की समितियों के चुनाव की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। अभियान चलाकर नये सदस्य बनाये गये हैं।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : रामलला के भक्तों को नहीं झेलना पड़ेगा जाम, अयोध्या में पार्किंग बनकर तैयार

ताजा समाचार

Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे
लखीमपुर खीरी: बकरी चरा रही महिला पर बाघ के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत 
सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने घर में लगाया फंदा, बेटे ने दरवाजा तोड़कर मां को बचाया
Kanpur: लायर्स क्लब ने आतंकी हमले में दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि, अधिवक्ता बोले- पहलगाम हमला देश की अस्मिता पर हमला है
धोखाधड़ी का खेल :  रो हाउस बनाने का झांसा देकर दंपति ने ऐंठे 7 लाख रुपये
लखीमपुर खीरी: पीआरडी कार्यालय में जवान और बीईओ के बीच हाथापाई