बरेली: संत रविदास की जयंती पर मेधावी छात्राें को किया सम्मानित

बरेली: संत रविदास की जयंती पर मेधावी छात्राें को किया सम्मानित

बरेली, अमृत विचार : संत रविदास जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय मंच ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान और विशिष्ट अतिथि डा. वंदना चिकित्सा अधिकारी कैंटोनमेंट बोर्ड रहीं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डा. वंदना ने सामाजिक एकता का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: यूपी स्टेट कांफ्रेंस में बरेली आईएमए ने जीते अवार्ड

कार्यक्रम समन्वयक प्रो. विनय ऋषिवाल ने कहा कि समाज के लिए हमारा सार्थक योगदान जरूर होना चाहिए और अपने समाज की हर संभव मदद करनी चाहिए। प्रमुख वक्ता डा. अनिल कुमार ,डा. मनवीर सिंह, मनु प्रताप सिंह, डा. सचिन गिहार, डा. विजय कुमार सिंहाल, डा. जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: मीरगंज में रामगंगा से बालू खनन के पट्टे को शासन ने दी स्वीकृति