काशीपुर: तीन सूत्रीय मांगो को लेकर यूकेडी ने निकाली पदयात्रा

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड व केंद्र सरकार पर जनता के प्रति संवेदनहीनता व निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर निगम से एमपी चौक तक पदयात्रा निकाल सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को एमपी चौक पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रोसिंग पर अंडर पास बनाये जाने, अंकिता भंडारी के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दिये जाने और उत्तराखंड में हो रहे भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की तीन सूत्रीय मांग रखीं।
विरोध-प्रदर्शन में केंद्रीय सचिव मनोज डोबरियाल, जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र नौगाई, हरजाप सिंह, शिवसिंह रावत, कुसुमलता रावत, हरेंद्र सिंह बिष्ट, जगदीश कठैत, प्रभा तिवारी, भावना खनूलिया, अमित पांडे, ललित तिवारी, गीता पपनोई, ईशा अधिकारी, सूरज सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बंगारी, अनिल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।